Bihar Election: 149 प्रत्याशियों ने दिया पाई-पाई का हिसाब, Mokama की वीणा देवी ने किया सबसे अधिक खर्च, बॉटम पर रही Divya Gautam!

Bihar Election: पटना जिले के सभी 14 विधानसभा चुनाव में 149 प्रत्याशियों ने चुनावी खर्च का लेखा-जोखा दिया. मोकामा से राजद प्रत्याशी वीणा देवी ने सबसे अधिक खर्च किया है. वहीं, दीघा की सीपीआइ(एमएल) उम्मीदवार दिव्या गौतम ने महज 2.15 लाख रुपये खर्च करके सबसे किफायती होने का रिकॉर्ड बनाया. देखिए विधानसभा वार ब्योरा.

By हिमांशु देव | November 9, 2025 9:47 AM


Bihar Election 2025:
पटना जिले में 2025 के विधानसभा चुनाव में कुल 149 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई, जिनमें से 46 प्रत्याशी आपराधिक पृष्ठभूमि से आते हैं. चुनाव आयोग ने प्रत्येक प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार में अधिकतम 40 लाख रुपये खर्च करने की सीमा निर्धारित की थी. प्रत्याशियों को चुनाव परिणाम की घोषणा से पहले तीन बार अपने खर्च का पाई-पाई का हिसाब भी देना अनिवार्य था. खर्च करने के मामले में मोकामा से राजद प्रत्याशी वीणा देवी (Veena Devi) शीर्ष स्थान पर रहीं. वह बाहुबली सूरजभान सिंह की पत्नी हैं. जबकि, दूसरे स्थान पर बाढ़ से राजद प्रत्याशी कर्मवीर सिंह रहे. वहीं, एनडीए और महागठबंधन के प्रत्याशियों में सबसे कम खर्च करने वाली दीघा की सीपीआइ (एमएल) की प्रत्याशी दिव्या गौतम (Divya Gautam) रहीं. उन्होंने महज 2.15 लाख रुपये खर्च किए.

ये भी पढ़ें: सिंदूर नहीं, श्रद्धा जरूरी; Akshara Singh ने क्यों किया अविवाहित रहते छठ व्रत? बताया- मां ने कलछुल से पीटा था जब..

मनेर के एनडीए प्रत्याशी का ब्योरा स्पष्ट नहीं मिला

बता दें कि, विधानसभा चुनाव (Bihar Election) परिणाम की घोषणा से पहले प्रत्याशियों को तीन बार चुनावी खर्च का लेखा-जोखा प्रस्तुत करना था. इस खर्च की जांच 24 नवंबर से पटना समाहरणालय में चल रही है. पहला सत्यापन 24 अक्तूबर से 26 अक्तूबर तक चला, जिसमें सभी प्रत्याशियों का हिसाब लिया गया. दूसरा सत्यापन 29 अक्तूबर से शुरू होकर एक नवंबर तक चला, जबकि तीसरा सत्यापन तीन से पांच नवंबर तक चला. पटना समाहरणालय के तीसरे तल पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त व्यय प्रेक्षक द्वारा खर्च किए गए सभी बिलों और खातों का मिलान किया गया. वहीं, मनेर से एलजेपी (आर) प्रत्याशी जितेंद्र यादव के खर्च का ब्योरा स्पष्ट नहीं मिला.

ये भी पढ़ें: आशा के किरदार में डायन प्रथा से लड़ीं Indu Prasad, बोलीं- रियल कब्रिस्तान में शूट करना डरावना था..

तीन रंग के पन्नों में भराया गया दैनिक खर्च का हिसाब

बता दें कि, चुनावी खर्चों के लिए प्रत्येक अभ्यर्थी ने नामांकन कराने से पहले जीरो बैलेंस पर एक बैंक खाता खोला है, जिसके माध्यम से सभी प्रकार के खर्च किए जा रहे हैं. प्रत्याशियों को हर दिन महज दस हजार रुपये तक के नकद भुगतान की ही अनुमति है. हरेक खर्च के लिए पक्का बिल (जीएसटी) प्रस्तुत करना अनिवार्य है, जबकि दो सौ रुपये तक के खर्च का भुगतान कच्चे बिल के माध्यम से दिखाया जा सकता है. भारत निर्वाचन आयोग ने प्रत्याशियों को खर्च का ब्यौरा देने के लिए दैनिक व्यय रजिस्टर की व्यवस्था की है, जिसमें तीन अलग-अलग रंग के पन्ने हैं. पीला पन्ना बैंक खाते से खर्च का हिसाब रखता है, गुलाबी पन्ना नकद लेन-देन का विवरण देता है और उजला पन्ना दैनिक खर्चों का सामान्य ब्यौरा दर्ज करता है.

विधानसभा वार प्रत्याशियों द्वारा खर्च का हिसाब

प्रत्याशी का नाम – खर्च का हिसाब
1. मोकामा: विधानसभा संख्या 178
अनंत कुमार सिंह – 13.14 लाख
वीणा देवी – 19.52 लाख

2. बाढ़: विधानसभा संख्या 179
सियाराम सिंह – 14.60 लाख
कर्मवीर सिंह – 19.11 लाख

3. बख्तियारपुर: विधानसभा संख्या 180
अरुण कुमार – 4.99 लाख
अनिरुद्ध यादव – 10.40 लाख

4. दीघा: विधानसभा संख्या 181
संजीव चौरसिया – 9.11 लाख
दिव्या गौतम – 2.15 लाख

5. बांकीपुर: विधानसभा संख्या 182
नितिन नबीन – 8.06 लाख
रेखा कुमारी – 4.18 लाख

6. कुम्हरार: विधानसभा संख्या 183
संजय कुमार – 14.55 लाख
इन्द्रदीप चंद्रवंशी – 14.13 लाख

7. पटना साहिब: विधानसभा संख्या 184
रत्नेश कुमार – 8.36 लाख
शशांत शेखर – 10.2 लाख

8. फतुहा: विधानसभा संख्या 185
रूपा कुमारी – 15.3 लाख
डॉ रामानंद यादव – 18.60 लाख

9. दानापुर: विधानसभा संख्या 186
रामकृपाल यादव – 17.66 लाख
रितलाल राय – 11.76 लाख

10. मनेर: विधानसभा संख्या 187
जितेंद्र यादव – ब्योरा नहीं दिया
भाई वीरेंद्र – 10.75 लाख

11. फुलवारी: विधानसभा संख्या 188
श्याम रजक – 9.11 लाख
गोपाल रविदास – 6.88 लाख

12. मसौढ़ी: विधानसभा संख्या 189
अरुण मांझी – 5.96 लाख
रेखा देवी – 13.68 लाख

13. पालीगंज: विधानसभा संख्या 190
सुनील कुमार – 10.92 लाख
संदीप सौरभ – 9.10 लाख

14. बिक्रम: विधानसभा संख्या 191
सिद्धार्थ सौरव – 13.51 लाख
अनिल कुमार – 5.03 लाख