Bihar Election 2025: टिकट बंटवारे से पहले ही JDU के 3 उम्मीदवारों ने किया नामांकन, जानिये कौन-कौन है शामिल
Bihar Election 2025: एनडीए में अब तक टिकट बंटवारे पर एलान नहीं हो सका है. ऐसे में आज जेडीयू के तीन उम्मीदवारों ने नामांकन कर दिया है. मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और विधायक सिद्धार्थ पटेल ने नामांकन किया.
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर इस वक्त सियासत में हलचल मची हुई है. ऐसे में एनडीए में अब तक टिकट बंटवारे को लेकर एलान नहीं किया गया है. लेकिन इससे पहले ही आज जेडीयू के तीन उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. सुपौल से मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, महनार विधानसभा से उमेश कुशवाहा और वैशाली विधानसभा से सिद्धार्थ पटेल ने नॉमिनेशन किया.
सुपौल से मंत्री बिजेंद्र यादव ने किया नामांकन
सुपौल से मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया. पिछले 3 चुनाव से यहां जदयू के बिजेंद्र प्रसाद यादव को कोई भी विपक्षी नेता टक्कर नहीं दे पाया है. 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में JDU के उम्मीदवार बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कांग्रेस के मिन्नतुल्लाह रहमानी को हराकर तीसरी बार सुपौल सीट पर जीत हासिल की थी.
उमेश कुशवाहा और सिद्धार्थ पटेल ने भी किया नामांकन
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने महनार विधानसभा और विधायक सिद्धार्थ पटेल ने वैशाली विधानसभा से हाजीपुर अनुमंडल कार्यालय में नामांकन किया. नामांकन के दौरान जदयू कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल देखने को मिला. समर्थकों ने फूल-मालाओं और नारों के साथ अपने नेताओं का स्वागत किया.
नामांकन के बाद क्या बोलें उम्मीदवार
उमेश कुशवाहा ने कहा कि जनता का आशीर्वाद और विकास के मुद्दों के बल पर वे एक बार फिर जनसेवा का अवसर प्राप्त करेंगे. इसके साथ ही सिद्धार्थ पटेल ने कहा कि वैशाली की जनता ने हमेशा जदयू पर भरोसा जताया है और इस चुनाव में भी विकास और सुशासन के नाम पर पार्टी को पूरा समर्थन मिलेगा.
सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम
हाजीपुर के रिपोर्टर कैफ अहमद के मुताबिक, नामांकन प्रक्रिया के दौरान प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे. अनुमंडल परिसर में बैरिकेडिंग लगाकर प्रवेश नियंत्रित किया गया था. जदयू नेताओं के नामांकन से चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है.
Also Read: Bihar Election 2025: जदयू को बड़ा झटका, भागलपुर के सांसद अजय मंडल का इस्तीफा, लगाये गंभीर आरोप
