Bihar Election 2025: क्या है तेजस्वी की MAA-BETI योजना? बिहार चुनाव से पहले किया बड़ा एलान

Bihar Election 2025: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज प्रेस कांफ्रेंस के दौरान MAA और BETI योजना का जिक्र किया. बिहार चुनाव से पहले महिलाओं के लिये तेजस्वी यादव ने बड़ा एलान कर दिया है. प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा, अगर सरकार बनती है तो वे महिलाओं के लिये MAA और BETI योजना लायेंगे.

By Preeti Dayal | October 22, 2025 2:38 PM

Bihar Election 2025: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज प्रेस कांफ्रेंस किया. इस दौरान कई बड़े एलान उन्होंने किये. महिलाओं को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा एलान करते हुए कहा, अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो वे महिलाओं के लिये MAA और BETI योजना लायेंगे.

क्या है MAA-BETI योजना?

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान तेजस्वी यादव ने MAA और BETI योजना के बारे में विस्तार से बताया. MAA का फुल फॉर्म तेजस्वी यादव ने M- मकान, A- अन्न, A- आमदनी बताया. जबकि BETI का फुल फॉर्म नेता प्रतिपक्ष ने B- बेनेफिट, E- एजुकेशन, T- ट्रेनिंग और I- इनकम बताया. इस तरह से तेजस्वी यादव महिलाओं के लिये ये खास योजना लाने वाले हैं.

‘माई बहिन मान’ योजना का किया था एलान

मालूम हो, महिलाओं को लेकर तेजस्वी यादव कई योजनाएं ला रहे हैं. इससे पहले उन्होंने ‘माई बहिन मान’ योजना के तहत 2500 रुपये दिए जाने का एलान किया था. इस योजना को लेकर तेजस्वी ने साफ किया कि यह कोई लोन नहीं होगा. यह भी कहा कि अगर सरकार बनती है तो उसके 20 दिनों के भीतर ही अधिनियम और कानून बनाएंगे. इसके अलावा हर परिवार को सरकारी नौकरी देने का एलान किया.

जीविका दीदियों के लिये बड़ा एलान

इसके साथ ही आज तेजस्वी यादव ने जीविका दीदियों के लिये भी बड़ा एलान किया. उन्होंने कहा कि जीविका दीदियों का जितना शोषण इस सरकार में हुआ है, शायद ही कभी हुआ होगा. उन्होंने बताया कि राज्य के कई जिलों का दौरा करते समय उन्होंने हर जगह जीविका दीदियों के समूहों से मुलाकात की. उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी जीविका दीदीयों को स्थायी सरकारी कर्मचारी का दर्जा मिलेगा और उनका मासिक वेतन 30,000 रुपए किया जाएगा. इस तरह से चुनाव से पहले ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ी घोषणा कर डाली है.

Also Read: Bihar Election 2025: सीएम नीतीश आज करेंगे ताबड़तोड़ रैली, बिहार के इन 2 जिलों में भरेंगे हुंकार