Bihar Election 2025: जिस बाहुबली नेता को नहीं मिली थी राबड़ी आवास में एंट्री, उन्हीं की पत्नी को तेजस्वी ने दिया इस सीट से टिकट
Bihar Election 2025: बाहुबली नेता अशोक महतो की पत्नी अनीता देवी एक बार फिर चुनावी मैदान में हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नवादा के वारिसलिगंज से अनीता देवी को टिकट दिया और उम्मीदवार बनाया. इससे पहले 9 अक्टूबर की रात अशोक महतो राबड़ी आवास पहुंचे थे. जहां उन्हें एंट्री नहीं मिली थी.
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पहले फेज का नामांकन खत्म हो गया है. ऐसे में बाहुबली नेता अशोक महतो की खूब चर्चा हो रही. अशोक महतो की पत्नी अनीता देवी को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नवादा के वारिसलिगंज सीट से उम्मीदवार बनाया है. इससे जुड़े कई सारे पोस्ट अशोक महतो ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये शेयर किया.
तेजस्वी के गार्ड ने अशोक महतो को रोका था
दरअसल, 9 अक्टूबर की रात अशोक महतो राबड़ी आवास पहुंचे थे. अशोक महतो काफी देर तक राबड़ी आवास पर खड़े रहे. लेकिन उन्हें तेजस्वी के गार्ड ने रोके रखा. आखिरकार अशोक महतो की मुलाकात नहीं हो पाई और गार्ड ने दरवाजे से ही उन्हें वापस भेज दिया. हालांकि, कहा जा रहा था कि बाहुबली नेता अशोक महतो टिकट के सिलसिले में ही तेजस्वी यादव से मुलाकात करने पहुंचे थे.
फेसबुक पोस्ट कर बाहुबली नेता बोले- धन्यवाद
ऐसे में अशोक महतो की पत्नी अनीता देवी को तेजस्वी यादव ने खुद ही टिकट दिया. फेसबुक पर तस्वीरें शेयर कर लिखा, बहुत-बहुत धन्यवाद वारिसलीगंज विधानसभा की सम्मानित जनता को. गरीबों के मसीहा लालू प्रसाद यादव जी और युवाओं के प्रेरणास्रोत, बिहार के भावी मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जी का आभार. जिन्होंने वारिसलीगंज विधानसभा सीट से अनीता जी पर विश्वास जताकर जनसेवा करने का अवसर दिया यह हमारे लिए सम्मान ही नहीं, बल्कि एक बड़ी जिम्मेदारी भी है.
लोकसभा चुनाव लड़ चुकीं हैं अनीता देवी
मालूम हो लोकसभा चुनाव 2024 में अशोक महतो की पत्नी अनीता देवी ने चुनाव लड़ा था. बिहार की मुंगेर लोकसभा सीट से उन्हें आरजेडी का उम्मीदवार बनाया गया था. इतना ही नहीं, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने खुद ही अनीता देवी को मुंगेर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिये सिंबल दिया था. लेकिन, वह चुनाव हार गईं थीं. ऐसे में एक बार फिर अनीता देवी पर तेजस्वी यादव ने भरोसा जताया. देखना होगा, इस बार लोगों का कितना समर्थन मिल पाता है.
