Bihar Election 2025: रीतलाल यादव की बेटी का वोटिंग से पहले बड़ा बयान, बोली- मेरे पापा को फंसाकर…
Bihar Election 2025: दानापुर विधानसभा सीट से राजद के प्रत्याशी रीतलाल यादव की बेटी श्वेता सिन्हा ने प्रचार की कमान संभाल ली है. 6 नवंबर को पहले चरण की वोटिंग होगी और इससे पहले रीतलाल यादव की बेटी का बड़ा बयान आया. श्वेता सिन्हा ने लोगों से वोट की अपील की. साथ ही रीतलाल यादव को फंसाने की बात कही.
Bihar Election 2025: कल यानी कि 6 नवंबर को बिहार की 121 विधानसभा सीटों के लिये वोटिंग होगी. ऐसे में दानापुर से राजद के प्रत्याशी रीतलाल यादव की बेटी श्वेता सिन्हा ने अपने पिता के जेल में रहने के कारण चुनाव प्रचार की पूरी जिम्मदारी संभाल ली है. दरअसल, पिछले दिनों उन्होंने रैली में शामिल होकर वोट की अपील की थी. ऐसे में अब रीतलाल यादव की बेटी ने वोटिंग से पहले बड़ा बयान दिया है.
पिता को फंसाने की कही बात
दरअसल, रीतलाल यादव की बेटी श्वेता सिन्हा ने हाथ जोड़कर पिता को वोट करने की अपील की. रीतलाल यादव की बेटी ने कहा, ‘चुनावी साजिश के तहत मेरे पापा को झूठे मुकदमे में फंसाकर भागलपुर जेल में बंद कर दिया गया है. 6 नवंबर को भारी से भारी वोट देकर उन्हें जिताएं.’ मालूम हो, श्वेता न केवल महिलाओं के बीच जा रही हैं, बल्कि नुक्कड़ सभाओं और पदयात्राओं में भी शामिल होकर लोगों से मिल रहीं और समर्थन मांग रहीं.
लालू-मीसा ने किया था रोड शो
मालूम हो, रीतलाल यादव के लिये आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने दानापुर में रोड शो किया था. इस दौरान लालू यादव की बेटी मीसा भारती भी मौजूद रहीं. ऐसा पहली बार हुआ था कि लालू यादव ने रीतलाल यादव के समर्थन में रोड शो किया था. यह रोड शो करीब 15 किलोमटर लंबा चला था. खास बात यह भी थी कि इस रोड शो में रीतलाल यादव की बेटी भी मौजूद थी. लालू यादव ने श्वेता सिन्हा को आशीर्वाद भी दिया था.
रामकृपाल यादव से होगा मुकाबला
इसके अलावा यह रोड शो इस वजह से भी खास था क्योंकि, आरजेडी के सुप्रीमो लालू यादव जो अपने बयानों और अंदाज के लिये अक्सर चर्चा में रहते हैं, उन्होंने जेल में बंद राजद प्रत्याशी रीतलाल यादव के लिये प्रचार-प्रसार किया. इस तरह से देखा गया कि पिता के बाद उनकी बेटी ने कमान संभाल ली है. मालूम हो, दानापुर सीट से आरजेडी के रीतलाल यादव और बीजेपी के रामकृपाल यादव के बीच ही मुख्य रूप से टक्कर होने वाली है.
