बिहार को नेपाल बनाने की मिली धमकी! ‘RJD ने दिखाया अपना असली रंग?’ JDU का पलटवार

Bihar Election 2025 Result: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के MLC सुनील कुमार सिंह ने विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले बदलाव का दावा किया है. उन्होंने 2025 में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनने का विश्वास जताया है. हालांकि, मतगणना में किसी भी गड़बड़ी की स्थिति में 'नेपाल जैसे नज़ारे' की चेतावनी ने सियासी पारा बढ़ा दिया है, जिस पर सत्ताधारी NDA ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.

By Anshuman Parashar | November 13, 2025 5:50 PM

Bihar Election 2025 Result: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के विधान परिषद सदस्य (MLC) सुनील कुमार सिंह ने कल आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों से ठीक पहले एक आपत्तिजनक बयान देते हुए दावा किया कि यह मतदान बदलाव के लिए हुआ है और उन्हें पूरा विश्वास है कि 2025 में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार का गठन होगा. हालांकि, काउंटिंग में किसी भी संभावित गड़बड़ी पर उनकी चेतावनी को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.

काउंटिंग में गड़बड़ी पर RJD MLC का बयान

RJD MLC सुनील कुमार सिंह ने काउंटिंग प्रक्रिया में संभावित अनियमितताओं को लेकर चुनाव अधिकारियों को साफ तौर पर चेताया है. उन्होंने 2020 के विधानसभा चुनावों का जिक्र करते हुए कहा कि अगर इस बार भी 2020 की तरह चार-चार घंटे काउंटिंग रुकवा दी गई तो बिहार की सड़कों पर नेपाल जैसा नज़ारा देखने को मिल सकता है.

सुनील कुमार सिंह ने धमकी भरे लहजे में अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि अगर गड़बड़ हुई तो या तो उम्मीदवार बाहर आएगा या फिर अधिकारी बाहर आएगा और यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि कहीं भी कोई गड़बड़ी न हो.

दिलीप जायसवाल- RJD की भाषा जनता का अपमान

RJD नेता सुनील कुमार सिंह के इस तीखे बयान पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने तुरंत प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने RJD के नेताओं द्वारा इस्तेमाल की जा रही भाषा पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि यह जनता का अपमान करना है. BJP अध्यक्ष ने स्पष्ट रूप से चेतावनी दी कि बिहार में अब जंगल राज नहीं है कि कोई गुंडागर्दी करेगा.

राजीव रंजन – ये लोग हार चुके हैं…

JDU नेता राजीव रंजन प्रसाद ने राजद नेता सुनील सिंह के बयान पर कहा की ‘ये(RJD) लोग हार चुके हैं… जंगलराज वालों से आप क्या अपेक्षा कर सकते हैं? जहां भी इनकी हार पक्की दिखाई देती है ये लोग कोहराम मचाना शुरू करते हैं. हार का ठिकड़ा ये लोग चुनाव आयोग पर तो थोपेंगे ही बल्कि जनता का भी अपमान किया जा रहा है. दरअसल कोई भी तंत्र जनादेश नहीं देता है. साथ ही उन्होंने कहा कि ‘जनता की प्रतिक्रिया को स्वीकार करना चाहिए हालांकि RJD को इस बात का एहसास है कि साल 2010 से भी ज्यादा बुरे नतीजे उनके खिलाफ आने वाले हैं.

जनता ने सिखाया सबक

राजीव रंजन प्रसाद ने दावा किया कि जनता ने निर्भीक मतदान किया है और चुनाव आयोग ने निष्पक्ष चुनाव करवाने में सफलता हासिल की है. उन्होंने अंत में कहा कि ‘धमकीबाज नेताओं को सबक सिखाने का काम जनता ने पहले ही कर दिया है क्योंकि उनके चाल, चरित्र और चेहरे को जनता पहचानती है.’