Bihar Election 2025 Result: काउंटिंग को लेकर पुलिस अलर्ट, एसएसपी ने जारी किया निर्देश, इस एरिया में चार से अधिक लोग के रहने पर रोक

Bihar Election 2025 Result: विधानसभा चुनाव की शुक्रवार को होने वाली मतगणना को लेकर प्रशासन व पुलिस ने कमर कस ली है. एसएसपी सुशील कुमार ने मतगणना को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए हैं. ये निर्देश मतगणना परिसर और पूरे जिले में लागू होंगे, जिनका उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

By Paritosh Shahi | November 13, 2025 8:01 PM

Bihar Election 2025 Result: मतगणना परिसर के 100 मीटर की परिधि में किसी भी राजनीतिक दल या अभ्यर्थी के साथ चार या चार से अधिक व्यक्तियों का समूह बनाना मना रहेगा. बीएनएसएस की धारा 163 लागू रहेगी. किसी भी व्यक्ति या राजनीतिक दल या संगठन द्वारा राजनीतिक कार्यक्रम से संबंधित किसी भी प्रकार की सभा, जुलूस (विजय जुलूस सहित), धरना या प्रदर्शन पर रोक रहेगा.

कोई भी व्यक्ति, राजनीतिक दल, संगठन किसी प्रकार का पोस्टर, परचा या फोटो आदि का प्रकाशन, इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों (जैसे व्हाट्सएप, एसएमएस, सोशल मीडिया) से आदान-प्रदान या प्रचार-प्रसार नहीं करेगा, जिससे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होता है और विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो.

बिहार लाउडस्पीकर प्रयोग एवं वादन नियंत्रण अधिनियम, 1955 के तहत ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग रात्रि 10 बजे से सुबह छह बजे के बीच वर्जित है. इस समय के अतिरिक्त भी अनुमंडल पदाधिकारी की स्वीकृति प्राप्त होने पर निर्धारित समय में ही लाउडस्पीकर का प्रयोग कर सकेंगे.

पुलिस ने की अपील

मतगणना परिसर के आसपास अथवा जिले के किसी भी क्षेत्र में लाठी, भाला, गड़ासा, तीर-धनुष या अन्य किसी भी प्रकार के घातक हथियार का प्रदर्शन वर्जित रहेगा. शांति और सुरक्षा बनाए रखने के निर्देशकोई भी व्यक्ति/राजनीतिक दल/संगठन सांप्रदायिक/भावनात्मक भावनाओं को भड़काने और किसी भी व्यक्ति को डराने या धमकाने का काम नहीं करेगा. जब तक भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता औपचारिक रूप से वापस नहीं ली जाती है, तब तक सभी संबंधित आयोग के निर्देशों के अनुरूप ही कार्य करेंगे.

निर्वाचन आयोग के निर्देशों के विपरीत कोई कार्य नहीं किया जाएगा. यह आदेश पूर्व अनुमति प्राप्त समारोहों/जुलूसों, विवाह समारोहों, बारात पार्टियों, अंत्येष्टि कार्यक्रमों, हाट-बाजारों, अस्पताल ले जाए जा रहे मरीजों के साथ जाने वाले व्यक्तियों, स्कूल-कॉलेज जाने वाले विद्यार्थियों तथा ड्यूटी पर तैनात सरकारी कर्मचारियों/पुलिसकर्मियों पर लागू नहीं होगा. एसएसपी सुशील कुमार ने नागरिकों को अफवाहों पर ध्यान नहीं देने और ऐसा करने वालों की सूचना तुरंत पुलिस को देने की लोगों से अपील की है.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

जिले में आठ घंटे तक चला स्पेशल चेकिंग अभियान

काउंटिंग से पहले गुरुवार को एसएसपी के निर्देश पर शुक्रवार दोपहर दो बजे से लेकर रात्रि के दस बजे तक पैरामिलिट्री फोर्स के साथ स्पेशल चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान शहर के 20 से अधिक चेकिंग प्वाइंट पर पुलिस टीम ने वाहनों की तलाशी ली. संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर उनका सत्यापन कराया गया. दो पहिया व चार पहिया वाहनों की डिक्की की तलाशी ली गयी. झोला की भी जांच की गयी.

इसे भी पढ़ें:  ‘राजद के लिए 2010 से भी बुरे नतीजे आने वाले हैं’, सुनील सिंह के नेपाल वाले बयान पर JDU का पलटवार