Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में जुबानी जंग: पप्पू यादव ने कहा- साइको हो चुके हैं गिरिराज

Bihar Election 2025: बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गिरिराज सिंह को साइको कहा. गुरुवार को मीडिया द्वारा पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए पप्पू यादव ने कहा कि गिरिराज से बड़ा पागल कोई नहीं है. वो साइको हो चुके हैं.

By Rani Thakur | October 23, 2025 1:03 PM

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गिरिराज सिंह के मुसलमानों को लेकर दिए एक बयान पर सियासत गर्म हो गई है. बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने तो उन्हें साइको तक कह डाला. गुरुवार को मीडिया द्वारा पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए पप्पू यादव ने कहा कि गिरिराज से बड़ा पागल कोई नहीं है. वो साइको हो चुके हैं और बीजेपी में वो शिखंडी के लायक हैं.

राहुल के चेहरे पर मिलेगा वोट

पप्पू यादव ने आगे कहा कि महागठबंधन से कोई भी मुख्यमंत्री बने मुझे कोई आपत्ति नहीं है. जनता तय करती है. हमें राहुत गांधी जी के चेहरे पर ही वोट मिलेगा. बगैर राहुल गांधी के चेहरे के हमें बिहार में अत्यंत पिछड़ी जाति, दलित जाति व अल्पसंख्यकों का वोट नहीं मिलेगा. फिर उन्होंने कहा कि पोस्टर में गठबंधन के सभी नेताओं की फोटो रहनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं मानता हूं कि राहुल गांधी की फोटो के बगैर बिहार के राजनीतिक भविष्य की कल्पना नहीं की जा सकती. राहुल गांधी के लिए देश की डेढ़ सौ करोड़ जनता पागल है और उन्हीं के चेहरे पर हमें हर वर्ग का वोट मिलेगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

गिरिराज पर तीखा प्रहार

गिरिराज सिंह का कलावा पहनकर महागठबंधन के कैंडिडेट का वोट के लिए मस्जिद जाने वाले बयान पर पप्पू यादव ने कहा कि मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, चर्च में जाने का हर किसी को अधिकार है. उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह अपनी औकात, अपने विकास के बारे में बात करें और बीजेपी में वे अपनी हैसियत को भी देंखे. बता दें कि 6 और 11 नवंबर को बिहार में विधानसभा चुनाव होना है और इसका परिणाम 14 नवंबर को घोषित किया जाएगा. इस चुनावी दौर में विभिन्न पार्टियों की तरफ से बयानबाजी का सिलसिला जारी है.

इसे भी पढ़ें: चुनाव में रिश्तों का अनोखा रंग, मैदान में कहीं पति-पत्नी तो कहीं एक ही परिवार के 3 योद्धा आजमा रहे किस्मत