Bihar Election 2025: शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा को लालू यादव ने इस सीट से दिया टिकट, अवध बिहारी चौधरी पर भी जताया भरोसा

Bihar Election 2025: लालू यादव ने शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को रघुनाथपुर सीट के लिये टिकट सौंपा है. इसके साथ ही लालू यादव ने अवध बिहारी चौधरी पर भी भरोसा जताया और सीवान विधानसभा सीट के लिये उन्हें सिंबल दिया गया.

By Preeti Dayal | October 15, 2025 9:13 AM

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में अब तक सीटों का बंटवारा नहीं हो पाया है. लेकिन इससे पहले ही आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने अब तक कई उम्मीदवारों को सिंबल दे दिया है. इसी कड़ी में दिवंगत शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को लालू यादव ने खास सीट की जिम्मेदारी दी है. दरअसल, ओसामा शहाब को रघुनाथपुर सीट के लिये टिकट दिया गया.

हिना शहाब ने पहले ही रखा था प्रस्ताव

दरअसल, रघुनाथपुर सीट की चर्चा काफी लंबे समय से हो रही थी. चुनाव से पहले ही कई बार ओसामा शहाब की मां हिना शहाब ने रघुनाथपुर सीट की ही मांग की थी. इसे लेकर लालू यादव और तेजस्वी यादव से हिना शहाब ने मुलाकात किया था और ओसामा के लिये रघुनाथपुर सीट से उम्मीदवार बनाने का प्रस्ताव रखा था. हिना शहाब ने रघुनाथपुर सीट को पारंपरिक सीट भी बताया था. ऐसे में आखिरकार ओसामा को रघुनाथपुर सीट का ही टिकट दिया गया.

हरिशंकर यादव ने किया ओसामा का समर्थन

मालूम हो, रघुनाथपुर विधानसभा सीट से हरिशंकर यादव अभी विधायक हैं और ओसामा शहाब के लिये इस बार यह सीट छोड़ दी. साथ ही अब ओसामा को समर्थन दे रहें. 2020 के विधानसभा चुनाव में हरिशंकर यादव ने बीजेपी के मनोज कुमार सिंह को हराया था. मनोज कुमार सिंह को 49,792 वोट मिले जबकि हरिशंकर यादव को 67,757 वोट प्राप्त हुए.

कौन हैं ओसामा शहाब?

ओसामा शहाब की बात करें तो, वे सीवान के ही रहने वाले हैं. शुरुआत में उनकी पढ़ाई सीवान में हुई लेकिन इसके बाद वे दिल्ली चले गये. 12वीं की पढ़ाई उन्होंने जीडी गोयनका स्कूल से की. इसके बाद आगे की पढ़ाई के लिये लंदन भी गये, जहां उन्होंने एलएलबी की. 2021 में उनकी शादी सीवान की ही आयशा से हुई. इसके बाद से ओसामा बिहार की राजनीति में एक्टिव हैं.

अवध बिहारी चौधरी को भी मिला टिकट

ओसामा के अलावा अवध बिहारी चौधरी पर फिर से आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने बड़ा भरोसा जताया. इसके साथ ही उन्हें सीवान विधानसभा क्षेत्र के लिये टिकट दिया गया है.

Also Read: Bihar Election 2025: मनीष कश्यप इस सीट से 18 अक्टूबर को करेंगे नामांकन, प्रशांत किशोर के साथ तस्वीर शेयर कर क्या बोलें?