Bihar Election 2025: ‘हम लोग हवा में बात नहीं करते’, लालू की सांसद बेटी बोली- NDA पर अकेले तेजस्वी भारी

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव के बीच मीसा भारती ने तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने का फिर दावा किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम लोग हवा में बात नहीं करते हैं. एक अकेला तेजस्वी एनडीए पर भारी है. इस दौरान सम्राट चौधरी पर भी मीसा भारती ने तंज कसा.

By Preeti Dayal | November 10, 2025 3:55 PM

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच कई तरह के दावे लगातार किये जा रहे हैं. इस बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की बड़ी बेटी और सांसद मीसा भारती ने फिर तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने का दावा किया. मीसा भारती ने कहा, हम लोग हवा में बात नहीं करते हैं. महागठबंधन की सरकार बनने वाली है और तेजस्वी यादव ही मुख्यमंत्री बनेंगे.

महागठबंधन की जीत का दावा

इसके साथ ही पहले चरण की वोटिंग को लेकर दावा करते हुए बोली, युवाओं ने बढ़-चढ़कर हम लोगों को समर्थन किया है. दूसरे चरण में भी हम लोगों को जनता का पूरा समर्थन मिलने वाला है. साथ ही जीत का दावा करते हुए कहा, तेजस्वी यादव ने हर परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का वादा किया है. हमारी सरकार बनने के बाद 20 महीने में सारे वादों को पूरा किया जायेगा.

सम्राट चौधरी पर कसा तंज

इस दौरान मीसा भारती से सम्राट चौधरी से जुड़ा सवाल किया गया कि उनका ऐसा कहना है कि लालू परिवार का कोई भी सदस्य चुनाव नहीं जीत पायेगा. इस सवाल पर मीसा भारती ने कहा, कोई कहां लड़ रहा है. एक तेजस्वी ही तो लड़ रहा है. पहले तेजस्वी से तो ये लोग जीत जाएं. एनडीए पर एक अकेला तेजस्वी भारी है. तेजस्वी यादव ने इन लोगों के नाक में दम कर रखा है. उन्होंने यह भी कहा, इस बार हमें बिहार की जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है.

एनडीए पर जमकर बोला हमला

मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान मीसा भारती ने एनडीए पर जमकर हमला बोला. मालूम हो, बिहार चुनाव को लेकर लगातार बयानबाजी का दौर जारी है. एनडीए हो या फिर महगठबंधन दोनों की तरफ से जीत के दावे किये जा रहे हैं. ऐसे में आज मीसा भारती ने जीत का दावा किया. 11 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होने वाला है. इसे लेकर युवाओं से मीसा भारती ने उम्मीद जताई है कि महागठबंधन के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा वोट मिलेंगे.

Also Read: Land For Job Case: लैंड फॉर जॉब केस में टला फैसला, जानिये कब होगी अगली सुनवाई, लालू-राबड़ी-तेजस्वी सब हैं आरोपित