Bihar Election 2025: ‘केंद्र सरकार ने बिहार को अब तक दिया क्या…’ खेसारी ने रवि किशन से किया सवाल, ‘नचनिया’ कहने पर भी बोले

Bihar Election 2025: छपरा से आरजेडी प्रत्याशी खेसारी लाल यादव ने सांसद रवि किशन पर हमला बोलते हुए सवाल किया. उन्होंने पूछा कि केंद्र में बीजेपी की 15 साल और बिहार में 20 साल से सरकार है लेकिन अब तक एक भी फैक्ट्री क्यों नहीं लगाई गई. इसके अलावा उन्होंने खुद को 'नचनिया' कहने पर भी जवाब दिया.

By Preeti Dayal | October 26, 2025 10:23 AM

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भोजपुरी एक्टर और छपरा सीट से प्रत्याशी खेसारी लाल यादव चुनावी प्रचार में जुटे हैं. इस बीच उन्होंने सासंद रवि किशन को करारा जवाब दिया और उनसे तीखा सवाल भी किया. खेसारी लाल यादव ने कहा, केंद्र में बीजेपी की 15 साल और बिहार में 20 साल से सरकार है लेकिन अब तक औद्योगिक विकास के लिये एक भी फैक्ट्री क्यों नहीं लगाई गई.

रवि किशन से पूछा सवाल

दरअसल, शनिवार को छपरा में एक कार्यक्रम के दौरान मंच से खेसारी लाल यादव ने लोगों से खुद के लिये समर्थन मांगा और रवि किशन को करारा जवाब भी दिया. खेसारी ने कहा, आप किस सनातन धर्म की बात करते हैं और अपने विरोधियों पर तंज कसते हैं. खेसारी लाल यादव ने इस दौरान लोगों को जात-पात से उठकर अपने बच्चों के भविष्य के लिये वोट करने की अपील की. मालूम हो, इससे पहले खेसारी लाल यादव कई बार बिहार में बदलाव और तेजस्वी यादव को मौका देने की अपील कर चुके हैं.

रवि किशन ने खेसारी पर क्या कहा था?

दरअसल, रवि किशन ने खेसारी लाल यादव पर हमला बोलते हुए भोजपुरी को बेच देने की बात कही थी. रवि किशन ने कहा था, भोजपुरी सिनेमा में सनातन का नाम लेकर सब कुछ किया कमाया खाया. लेकिन आज भोजपुरी इंडस्ट्री बंद हो गया है. उन्होंने यह भी कहा, हम भोजपुरी इंडस्ट्री को राष्ट्रीय पुरस्कार दिलवा कर चले थे. जिसके बाद इन लोगों को हमने मशाल दी और सदन चले गये. लेकिन इसके बाद इन लोगों ने भोजपुरी को बेच दिया. रवि किशन के इस बयान पर ही खेसारी लाल यादव ने तंज कसा.

‘नचनिया’ कहने पर क्या बोले?

साथ ही केंद्र सरकार पर बिहार में औद्योगिक विकास को लेकर तंज कसा कि गुजरात के लिये पैसा है लेकिन बिहार के लिये नहीं है. इसके अलावा ‘नचनिया’ कहने पर भी बोले कि कई लोग कह रहे हैं कि आरजेडी ने नचनिया को टिकट दे दिया. अब मैं क्या कहूं. सम्राट भइया मेरे लिये पूजनीय हैं. लेकिन, एनडीए में तो तीन-तीन ‘नचनिया’ पहले से ही है और अभी हाल में ही एक और गये हैं. उन्होंने ही ‘नचनिया’ लेने की शुरुआत की थी.

Also Read: Bihar Election 2025: ‘हमें फंसाने की कोशिश में ये प्रोपागेंडा फैलाया गया’, ‘पाग’ विवाद पर मैथिली ठाकुर का जवाब