Morwa Vidhan Sabha Chunav Result: कर्पूरी ठाकुर की पोती का ‘पॉलिटिकल डेब्यू’ फीका, मोरवा में जदयू का दबदबा कायम
Bihar Election 2025: कर्पूरी ठाकुर की पोती और जनसुराज उम्मीदवार जागृति ठाकुर मोरवा सीट पर उम्मीद से काफी पीछे हैं. ग्यारहवें राउंड तक उन्हें सिर्फ 1,635 वोट मिले और वे चौथे स्थान पर रहीं. शुरुआती रुझान दिखाते हैं कि कर्पूरी ठाकुर की विरासत भी चुनावी बढ़त नहीं दिला सकी.
Bihar Morwa Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में मोरवा सीट से भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की पोती और जनसुराज उम्मीदवार जागृति ठाकुर का प्रदर्शन उम्मीद से काफी कमजोर रहा है. ग्यारहवीं राउंड की गिनती तक उन्हें मात्र 1800 वोट मिले हैं और वे चौथे स्थान पर हैं. शुरुआती रुझान साफ दिखाते हैं कि कर्पूरी ठाकुर की विरासत भी उनके लिए वोटों में बढ़त बनाने में मददगार नहीं बन सकी.
सहनी बहुल और मछली पालन वाला क्षेत्र
2008 के परिसीमन के बाद बनी मोरवा विधानसभा सीट सहनी समाज की बड़ी आबादी और मछली पालन की प्रसिद्धि के लिए जानी जाती है. यहां मुस्लिम और यादव मतदाता लगभग 30 प्रतिशत हैं, जबकि ब्राह्मण और राजपूत वोटर भी चुनावी परिणामों को प्रभावित करते हैं.
राजनीतिक पृष्ठभूमि: जेडीयू का दबदबा
मोरवा सीट पर लंबे समय से जदयू का मजबूत प्रभाव रहा है. 2015 में, जदयू प्रत्याशी विद्यासागर सिंह निषाद ने भाजपा के सुरेश राय को 18,816 वोटों के बड़े अंतर से हराया था. 2010 में, जदयू के वैद्यनाथ सहनी ने राजद उम्मीदवार अशोक सिंह को मात दी थी. वह चुनाव भी जदयू के लिए आरामदायक जीत साबित हुआ था.
