Bihar Election 2025: वोटिंग से ठीक एक दिन पहले जनसुराज को बड़ा झटका, बिहार की इस सीट के प्रत्याशी BJP में शामिल
Bihar Election 2025: बिहार चुनाव को लेकर 6 नवंबर को पहले चरण का मतदान होना है लेकिन इससे ठीक एक दिन पहले जनसुराज को बड़ा झटका मिला. दरअसल, मुंगेर विधानसभा सीट से जनसुराज के प्रत्याशी संजय सिंह बीजेपी में शामिल हो गये हैं. भाजपा प्रत्याशी कुमार प्रणय ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई.
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को होगी. इससे ठीक एक दिन पहले यानी कि आज जनसुराज को बड़ा झटका लगा. दरअसल, मुंगेर विधानसभा में बड़ा उलटफेर हुआ. वोटिंग से पहले जनसुराज के प्रत्याशी संजय सिंह ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. आज ही बीजेपी के प्रत्याशी कुमार प्रणय ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई.
कार्यक्रम के दौरान ग्रहण की सदस्यता
जनसुराज के प्रत्याशी संजय सिंह के अचानक भाजपा में शामिल होने से सियासी पारा चढ़ गया है. संजय सिंह ने बुधवार को भाजपा प्रत्याशी कुमार प्रणय की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर मुंगेर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष अरुण पोद्दार, जिला प्रभारी विकास सिंह, क्षेत्रीय प्रभारी राजेश झा , प्रीति सिंह सहित एनडीए के कई शीर्ष नेता मौजूद रहे.
बीजेपी में शामिल होने के बाद क्या बोले संजय सिंह?
साथ ही भाजपा में शामिल होते हुए संजय सिंह ने कहा कि- “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही बिहार और देश का विकास संभव है. जन सुराज की सोच अच्छी थी, लेकिन जनता भाजपा के विकास मॉडल पर भरोसा करती है.
6 नवंबर को होगी वोटिंग
मालूम हो, मुंगेर विधानसभा क्षेत्र में छह नवंबर को पहले चरण में मतदान होना है. इस सीट पर चुनाव मैदान में खड़े प्रत्याशियों में भाजपा, जनसुराज और एआइएमआइएम के प्रत्याशी को छोड़कर बाकी के प्रत्याशी या तो इंटर पास हैं या केवल साक्षर ही हैं. मुंगेर विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर कुमार प्रणय चुनावी मैदान में हैं. जो एमए पास हैं. जबकि इस सीट पर जनसुराज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे संजय सिंह एम के साथ एलएलबी की डिग्री भी रखते हैं. हालांकि, संजय सिंह अब बीजेपी में शामिल हो गये हैं. एआइएमआइएम के टिकट पर चुनाव लड़ रहे पूर्व मंत्री मोनाजिर हसन ने पीएचडी की है.
Also Read: तेजस्वी VS तेजप्रताप: बड़ी मुश्किल से तेजस्वी तेजप्रताप से ‘मुलाकात’ का ये सवाल टाल पाए…
