Bihar Election 2025: चिराग पासवान ने बाहुबली हुलास पांडे समेत 6 उम्मीदवारों को दिया सिंबल, 29 में से ये 27 सीट लगभग फाइनल

Bihar Election 2025: लोजपा (रामविलास) के सुप्रीमो चिराग पासवान ने अपनी पार्टी के 6 उम्मीदवारों को सिंबल दे दिया है. उनकी 29 सीटों में से 27 सीट लगभग फाइनल हो चुकी हैं. हालांकि, महुआ और चकाई पर अब तक बात चल रही है.

By Preeti Dayal | October 15, 2025 11:27 AM

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने टिकट बांटना शुरू कर दिया है. इस बीच लोजपा (रामविलास) के सुप्रीमो चिराग पासवान ने भी बाहुबली नेता हुलास पांडे समेत 6 उम्मीदवारों को सिंबल दे दिया है. एनडीए में सीट बंटवारे के बाद चिराग पासवान के खाते में 29 सीटें गई थी. इनमें से 27 सीटें लगभग फाइनल हो चुकी है.

इन 6 उम्मीदवारों को मिला सिंबल

जिन 6 उम्मीदवारों को चिराग पासवान ने टिकट दिया है उनमें बाहुबली हुलास पांडे हैं जो ब्रह्मपुर सीट से लड़ेंगे. इसके साथ ही राजू तिवारी को गोविंदगंज सीट, सीमांत मृणाल को गरखा की सीट, सुरेन्द्र विवेक को साहेबपुर कमाल की सीट, संजय पासवान को बखरी की सीट और प्रकाश चन्द्र को ओबरा की सीट के लिये सिंबल दिया गया.

8 सीटों पर इन उम्मीदवारों के नाम लगभग फाइनल

इसके अलावा जिन 8 सीटों से उम्मीदवारों के नाम की चर्चा हो रही है और टिकट मिल सकता है उनमें शामिल हैें-

बेलसंड से अमित रानो

मखदुमपुर से रानी कुमारी

फतुहा से रणधीर

डीहरी से सोनू सिंह

नाथनगर से मिथुन यादव

सुगौली से पंकज पांडेय

सिमरी बख्तियारपुर से संजय सिंह

कसवा से शंकर झा

ये 13 सीट भी लगभग तय

साथ ही चिराग पासवान के खाते में जो अन्य 13 सीट लगभग फाइनल हो गए हैं उनमें शामिल हैं-

बलरामपुर

बोचहा

बोधगया

बहादुरगंज

गोविदपुर

रजौली

चेनारी

शेरघाटी

तरौली

पालीगंज

मनेर

मरहौरा

बख्तियारपुर

इन सीटों पर भी उम्मीदवार जल्द ही तय कर लेने की चर्चा है.

इन दो सीटों पर चल रही बात

चिराग पासवान के लिये जिन दो सीटों को लेकर बात चल रही है, उनमें महुआ और चकाई शामिल है. इन दोनों सीटों को लेकर एनडीए में शीर्ष नेतृत्व से बातचीत के बाद ही कुछ कंफर्म होने की संभावना है. मालूम हो, एनडीए में सीट बंटवारे के बाद बीजेपी और जेडीयू के खाते में 101-101 सीटें, चिराग पासवान की पार्टी को 29 सीटें, जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को 6-6 सीट दी गई हैं.

Also Read: Bihar Election 2025: शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा को लालू यादव ने इस सीट से दिया टिकट, अवध बिहारी चौधरी पर भी जताया भरोसा