Bihar Politics: नेपाल की अस्थिरता पर सम्राट चौधरी का हमला, कांग्रेस को ठहराया दोषी
Bihar Political News: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने नेपाल की राजनीतिक अस्थिरता पर कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि अगर नेपाल और पाकिस्तान भारत का हिस्सा होते तो आज वे समृद्ध होते. चौधरी ने कांग्रेस की नीतियों को विभाजन और पड़ोसी देशों में अराजकता का कारण बताया और कहा कि इसका असर भारत की सुरक्षा और स्थिरता पर भी पड़ता है.
Bihar Politics: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने नेपाल के मौजूदा हालात पर बड़ा बयान देते हुए कांग्रेस पर सीधा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पड़ोसी देशों में जो अराजकता की स्थिति दिख रही है, उसकी जड़ में कांग्रेस की ऐतिहासिक भूलें जिम्मेदार हैं.
सम्राट चौधरी ने क्या कहा ?
सम्राट चौधरी ने कहा कि अगर आज नेपाल भारत का हिस्सा होता तो वहां शांति और स्थिरता होती. उन्होंने दावा किया कि नेपाल भारत के साथ जुड़ा होता तो वह भी उतना ही समृद्ध होता जितना भारत आज है. चौधरी ने कहा, “लोगों में असंतोष हो सकता है, लेकिन अराजकता की स्थिति नहीं होनी चाहिए. यह सब कांग्रेस की गलत नीतियों का नतीजा है, जिसने इन देशों को भारत से अलग रखा.”
कांग्रेस को बताया विभाजन का कारण
उन्होंने पाकिस्तान का जिक्र करते हुए भी कहा कि अगर पाकिस्तान भारत का हिस्सा होता, तो आज वह भी भारत के साथ समृद्धि की राह पर चलता. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने देश के विभाजन और पड़ोसी देशों को अलग कर देने का जो ऐतिहासिक निर्णय लिया था, उसी के कारण आज भारत और पड़ोसी देशों को अस्थिरता और अराजकता का सामना करना पड़ रहा है.
सम्राट चौधरी ने कांग्रेस को ठहराया दोषी
चौधरी ने साफ कहा कि कांग्रेस की इन भूलों की वजह से न केवल भारत बल्कि पूरे दक्षिण एशिया को राजनीतिक और आर्थिक असंतुलन झेलना पड़ रहा है. उन्होंने यह भी जोड़ा कि अब समय आ गया है कि जनता इस ऐतिहासिक सच्चाई को समझे और कांग्रेस की नीतियों को जिम्मेदार ठहराए.
Also read: क्रॉस वोटिंग पर तेजस्वी यादव ने दी सफाई, अशोक चौधरी ने INDIA गठबंधन पर कसा तंज
नेपाल का मामला भारत से जुड़ा है
सम्राट चौधरी का यह बयान ऐसे समय आया है जब नेपाल में राजनीतिक अस्थिरता और सामाजिक अशांति की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. उपमुख्यमंत्री का कहना है कि पड़ोसी देशों के हालात भारत की सुरक्षा और समृद्धि से जुड़े हैं, और इस स्थिति के लिए ऐतिहासिक रूप से कांग्रेस की नीतियां ही जिम्मेदार रही हैं.
