Bihar Election 2025: ‘बिहार को बदनाम कर रहे प्रधानमंत्री…’, तेजस्वी बोले- फैक्ट्री गुजरात में और विक्ट्री बिहार में नहीं चलेगा

Bihar Election 2025: तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री मोदी कल के भाषण पर आज तीखा पलटवार किया है. उन्‍होंने पीएम मोदी पर बिहार को ठगने का आरोप लगाया. तेजस्‍वी ने बीजेपी पर पिछड़ों से नफरत करने का भी आरोप लगाया.

By Abhinandan Pandey | October 25, 2025 2:15 PM

Bihar Election 2025: बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्‍वी यादव ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कल के भाषण के बाद पलटवार किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार दौरे पर तेजस्‍वी यादव, लालू प्रसाद यादव और पूरे महागठबंधन पर हमलावर नजर आए थे. जिसका जवाब आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दिया. उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के हर शब्द में नकारात्मकता थी. उन्होंने बिहार को बदनाम करने की कोशिश की और एक भी पॉजिटिव बात नहीं कही.

फैक्ट्री गुजरात में और विक्ट्री बिहार में!

तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा, “प्रधानमंत्री जी ने हमें दिया क्या? फैक्ट्री गुजरात में और विक्ट्री बिहार में! ये नहीं चलेगा. खेल-कूद और इन्वेस्टर मीट भी गुजरात में होती है. बिहार में सुई की फैक्‍ट्री भी नहीं लगी, अब बिहार की जनता उनसे हिसाब मांग रही है.”

पिछड़ों से नफरत करने लगी बीजेपी: तेजस्‍वी यादव

महागठबंधन का नेतृत्‍व कर रहे तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जातीय नफरत का आरोप लगाया. उन्‍होंने कहा “जब से हमने मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम बनाने की घोषणा की है, तब से बीजेपी के लोग हमें ट्रोल करने लगे हैं. अब उन्‍हें अतिपिछड़ों से नफरत होने लगी है.

बीजेपी की ये इच्‍छा भी हम पूरी करेंगे – तेजस्‍वी

तेजस्‍वी यादव ने बीजेपी के नेताओं की ओर से उठाए जा रहे सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, जिनको बीजेपी के लोग कभी पाकिस्तान भेजने की बात करते थे, अब उन्हें मुख्यमंत्री बनाने की बात करने लगे हैं. उनकी यह इच्छा भी हम लोग पूरी करेंगे. बता दें, कि चिराग पासवान जो एनडीए का हिस्‍सा हैं. उन्‍होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से सवाल उठाया था कि राजद 2005 में भी मुस्लिम मुख्‍यमंत्री के लिए तैयार नहीं थी, आज 2025 में भी न मुस्लिम मुख्‍यमंत्री देने के लिए तैयार है न उपमुख्‍यमंत्री!

Also Read: Bihar Election 2025: चिराग पासवान ने मंच पर छुए सीएम नीतीश के पैर, पीएम मोदी ने भाषण देने से भी रोका