Bihar Elections 2025: तेजस्वी को मतदान में गड़बड़ी की आशंका, आधी रात लाइव आकर इस नेता पर लगाया बड़ा आरोप

Bihar Elections 2025: दूसरे चरण का प्रचार थम चुका है, लेकिन बिहार की सियासत अभी भी आरोपों और तीखे तंजों से गरमाई हुई है. तेजस्वी यादव ने अमित शाह पर दबाव बनाने का आरोप लगाया, तो मुकेश सहनी ने बीजेपी पर वोटिंग के बाद हवा टाइट होने का व्यंग्य कस दिया.

By Abhinandan Pandey | November 10, 2025 8:29 AM

Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार थम चुका है, लेकिन सियासत की गर्मी अभी भी सुबह की चाय की तरह उबलती दिख रही है. मंचों पर माइक शांत हैं, पर दलों के आरोप और जवाब तीर की तरह उड़ रहे हैं. महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव ने इस बार गृहमंत्री अमित शाह पर सीधा वार किया है.

अमित शाह अधिकारियों पर दबाव बना रहे हैं- तेजस्वी

फेसबुक लाइव में तेजस्वी का अंदाज थोड़ा थका हुआ, थोड़ा तंज से भरा लगा. उन्होंने कहा कि आज 9 नवंबर है. दूसरे चरण का प्रचार-प्रसार खत्म हो चुका है. बिहार के सभी वर्गों के लोग परिवर्तन के लिए वोट कर रहे हैं. इसी घबराहट में अमित शाह अधिकारियों पर दबाव बना रहे हैं. मुख्यमंत्री आवास से भी कई अधिकारियों को कॉल किया जा रहा है. किस जगह पर क्या डिस्टर्ब करना है. ये सभी निर्देश सीएम हाउस से जारी किए जा रहे हैं.

तेजस्वी ने अधिकारियों से की अपील

तेजस्वी ने आगे आरोप लगाया कि महागठबंधन के मजबूत बूथों को डिस्टर्ब करने का प्रयास किया जा रहा है. अमित शाह अधिकारियों को फोन करा रहे हैं. बुलाकर मिल रहे हैं. अधिकारियों के ऊपर ये दबाव बनाया जा रहा है कि जिस रेंज में आप हो उस रेंज को डिस्टर्ब करो. उन्होंने अधिकारियों से अपील की कि आपलोग न्यायपूर्ण काम कीजिए. किसी के दबाव में मत आइए. इस बार बिहार की जनता मुस्तैद है. जो गड़बड़ी करेगा उसको जनता मुंहतोड़ जवाब देगी.

’14 नवंबर को माछ-भात भोज में VIP की प्लेट होगी’

चुनावी हवा में तैरती गर्मी को VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने और हल्का-फुल्का तंजिया रंग दे दिया. उनके सोशल मीडिया पोस्ट में राजनीति कम, व्यंग ज्यादा दिखा. सहनी ने लिखा कि पहले राउंड की वोटिंग ने बीजेपी की हवा टाइट कर दी है, इसलिए अब ख्याली पुलाव पकाए जा रहे हैं.

उन्होंने दोहराया कि तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाना उनका वचन है और भाजपा को पटखनी देना मिशन. पोस्ट के अंत में उन्होंने लिखा- 14 नवंबर के बाद जीत का जश्न होगा और उस माछ-भात भोज में VIP की प्लेट भी खास होगी.

Also Read: प्रियंका गांधी ने अचानक कट्टा, दुनाली और अपहरण का क्यों किया जिक्र? पीएम मोदी के भाषणों पर भी उठाए सवाल