Bihar Election 2025: मुकेश सहनी का विजय सिन्हा पर बड़ा आरोप, बोले- लोकतंत्र के ‘मालिक’ को मरवाना चाहते हैं गोली

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के बाद राजनीतिक बयानबाज़ी तेज हो गई है. इसी दौरान वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के काफिले पर हुए हमले पर तंज कसते हुए कहा कि वे अब उसी बिहार की वास्तविकता झेल रहे हैं, जिसे उन्होंने खुद गढ़ा है.

By Abhinandan Pandey | November 7, 2025 1:42 PM

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की ऐतिहासिक वोटिंग के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. महागठबंधन की ओर से डिप्टी सीएम पद के उम्मीदवार और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के काफिले पर हुए हमले को लेकर कड़ा बयान दिया है.

उन्होंने कहा है कि एनडीए अब उसी हालात का सामना कर रहा है, जिसकी नींव उसने खुद रखी थी. विजय सिन्हा पर तीखा हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि वे उन्हीं की सरकार है. उन्हीं का सिस्टम है. जो फेल्योर है. वे जनता के ऊपर अपने गार्ड से गोली चलवाना चाहते हैं. यही उनलोगों की मानसिकता है.

मुकेश सहनी बोले- बिहार में बदलाव की हवा चल पड़ी है

सहनी ने कहा कि जब राज्य और केंद्र दोनों जगह एनडीए की सरकार है, तो कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी से वे बच नहीं सकते. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि “बिहार में बदलाव की हवा चल पड़ी है, लोग सत्ता से नाराज हैं और इस बार महागठबंधन की लहर साफ दिख रही है.”

विजय सिन्हा के साथ क्या हुआ?

लखीसराय में रविवार को उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के काफिले पर हमला हुआ था. जानकारी के मुताबिक, विजय सिन्हा चुनाव प्रचार के दौरान जिले के रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के खोरीयारी (बूथ संख्या 404 और 405) इलाके से गुजर रहे थे, तभी कुछ लोगों ने अचानक उनकी गाड़ी पर पत्थर और कीचड़ फेंक दिया और विरोध में जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी.

घटना के बाद डिप्टी सीएम धरने पर बैठ गए

इस घटना के बाद डिप्टी सीएम धरने पर बैठ के गए. सूचना मिलते ही मौके पर एसपी और DM पहुंचे. दोनों ने त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया फिर विजय सिन्हा धरने से उठे. इस मामले को इलेक्शन कमीशन ने अपने संज्ञान में लिया और लेते DGP को तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

विजय सिन्हा बोले- राजद के गुंडे बदमाशों के घरों पर चलेगा बुल्डोजर

इस पूरे घटनाक्रम पर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि राजद के गुंडे लोग हैं. जो डरा धमकाकर वोटिंग नहीं करने देना चाहते हैं. आरजेडी समर्थकों ने काफिले पर पत्थरबाजी की और चप्पलें फेंकी. राजद के बदमाश लोगों ने बुथ संख्या 405, 404 से डरा धमकाकर लौटा दिया, यहां पर अतिपिछड़ा वोटर को डराकर भगाया जा रहा है. अगर किसी प्रकार की घटना होती है तो राजद के गुंडे बदमाशों के घरों पर बुल्डोजर चलेगा.

डिप्टी सीएम ने अपनी ही सरकार की पुलिस को बताया कायर

इतना ही नहीं गुस्से से आग बबूला हुए डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने अपनी ही सरकार की पुलिस को कायर और निकम्मा बताया दिया. इस घटना के बाद इलाके में तनाव का की स्थिति पैदा हो गई. माहौल पर नियंत्रण रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात की गईं. जिसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने स्थिति संभाली और माहौल शांत हुआ.

Also Read: Bihar Election 2025: डिप्टी CM विजय सिन्हा के काफिले पर हमला, इलेक्शन कमीशन ने DGP को दिया कार्रवाई का निर्देश