Bihar Election 2025: नित्यानंद राय से चौथी मुलाकात के बाद चिराग नरम, बोले- जल्द होगा सीट बंटवारे का ऐलान

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए में सीट बंटवारे की कवायद लगभग अंतिम दौर में पहुंच गई है. चिराग पासवान और नित्यानंद राय के बीच लगातार बैठकों के बाद अब माहौल सकारात्मक दिख रहा है. चिराग ने मीडिया से बातचीत में कहा- जल्द ही सीट बंटवारे की घोषणा की जाएगी.

By Abhinandan Pandey | October 10, 2025 5:56 PM

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों की घोषणा के बाद एनडीए में सीट बंटवारे की गहमागहमी तेज हो गई है. शुक्रवार को इस सिलसिले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय चौथी बार फिर लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान से मुलाकात की. दिल्ली स्थित चिराग के आवास पर करीब आधे घंटे तक चली इस अहम बैठक में सीट शेयरिंग को लेकर विस्तार से चर्चा हुई.

बहुत जल्द सीट बंटवारे की घोषणा की जाएगी- चिराग पासवान

बैठक के बाद चिराग पासवान ने मीडिया से बातचीत में कहा, “गठबंधन के भीतर सम्मानजनक और सकारात्मक माहौल में बातचीत चल रही है. बहुत जल्द सीट बंटवारे की औपचारिक घोषणा की जाएगी.” चिराग के इस बयान को लेकर सियासी गलियारों में यह अटकलें तेज हैं कि भाजपा और लोजपा (रामविलास) के बीच अब सहमति लगभग बन चुकी है.

पिछले 24 घंटे में नित्यानंद-चिराग की चौथी मुलाकात

पिछले 24 घंटे में यह नित्यानंद राय और चिराग पासवान की चौथी मुलाकात थी. बताया जा रहा है कि भाजपा नेतृत्व ने चिराग को मनाने की जिम्मेदारी खुद नित्यानंद राय को सौंपी थी. गुरुवार को भी राय दो बार चिराग के आवास पहुंचे थे, लेकिन बातचीत बेनतीजा रही थी. बाद में देर शाम भाजपा के बिहार प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान भी शामिल हुए और तीनों नेताओं के बीच लगभग 25 मिनट तक चर्चा चली.

चिराग की मांग पर बीजेपी की सहमति!

सूत्रों का कहना है कि अब तस्वीर साफ होती दिख रही है. भाजपा ने चिराग की कुछ प्रमुख मांगों को मानने पर सहमति जताई है. लोजपा (रामविलास) को उसके प्रभाव वाले इलाकों- हाजीपुर, समस्तीपुर, जमुई, वैशाली और खगड़िया में पर्याप्त सीटें मिलने की संभावना है. वहीं भाजपा को उम्मीद है कि एनडीए के भीतर यह विवाद अब समाप्त हो जाएगा और गठबंधन चुनाव से पहले एकजुट होकर मैदान में उतरेगा.

Also Read: चिराग ने घटाई सीट डिमांड! BJP ने थमाया राज्यसभा और MLC का ऑफर, लेकिन फिर भी क्यों नहीं बन रही बात?