Bihar Election 2025: कांग्रेस ने सभी 243 सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट मांगी, CEC की बैठक में आज हो सकता है बड़ा फैसला

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर तनातनी बढ़ गई है. कांग्रेस ने आरजेडी पर दबाव बनाते हुए अपने नेताओं से सभी 243 सीटों पर संभावित उम्मीदवारों की सूची तैयार करने को कहा है.

By Abhinandan Pandey | October 14, 2025 8:40 AM

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन (एमजीबी) के भीतर सीट शेयरिंग को लेकर मतभेद खुलकर सामने आने लगे हैं. कांग्रेस ने अब आरजेडी पर दबाव बढ़ाते हुए अपने नेताओं से राज्य की सभी 243 सीटों पर संभावित उम्मीदवारों की सूची तैयार करने को कहा है. इस निर्देश से साफ है कि पार्टी इस बार किसी भी तरह के समझौते के मूड में नहीं है.

मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर हुई कांग्रेस नेताओं की बैठक

सूत्रों के मुताबिक, सोमवार देर रात दिल्ली स्थित कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर बिहार कांग्रेस नेताओं की अहम बैठक हुई. इसमें शकील अहमद, राजेश राम, कृष्णा अल्लावरू, नासिर हुसैन और केसी वेणुगोपाल जैसे वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. बैठक में नेताओं को दिल्ली में ही रुकने का निर्देश दिया गया है ताकि सीट शेयरिंग पर किसी भी समय हाईकमान की समीक्षा बैठक बुलाई जा सके.

बैठक में पार्टी ने साफ कहा कि “अबकी बार सीटों की क्वालिटी पर कोई समझौता नहीं होगा.” कांग्रेस चाहती है कि उसे वही सीटें मिलें जहां उसका संगठन मजबूत है और कार्यकर्ता सक्रिय भूमिका में हैं.

मनोज झा का ट्वीट बना चर्चा का विषय

इस बीच, कांग्रेस की बैठक के दौरान ही आरजेडी सांसद मनोज झा का एक ट्वीट राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया. उन्होंने लिखा- “रहिमन धागा प्रेम का, मत तोड़ो छिटकाय, टूटे से फिर न मिले, मिले गांठ परिजाय.” उनके इस काव्यात्मक अंदाज़ को गठबंधन में जारी तनाव का प्रतीक माना जा रहा है.

इमरान प्रतापगढ़ी ने क्या लिखा?

मनोज झा के ट्वीट पर कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने जवाब में लिखा- “पानी आंख में भर कर लाया जा सकता है, अब भी जलता शहर बचाया जा सकता है.” कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने भी भावनात्मक प्रतिक्रिया दी- “शहर में आग है मगर राख में अब भी रूह है, कुछ लोग हैं जो मोहब्बत को जिंदा रखे हुए हैं.”

CEC की बैठक आज दिल्ली में

इन पोस्ट्स से यह स्पष्ट हो गया है कि दोनों दलों के बीच मनमुटाव बढ़ रहा है, हालांकि कोई भी नेता सार्वजनिक तौर पर गठबंधन तोड़ने की बात नहीं कर रहा है. कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक आज दिल्ली में बुलाई गई है. इस बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम मुहर लगने की संभावना है.

Also Read: Bihar Election 2025: लोजपा (R) के 29 उम्मीदवारों के नाम लगभग तय, चिराग की लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल