Bihar Election 2025: पटना समेत बिहार के 4 जिले हाई सिक्योरिटी जोन घोषित, चुनाव से पहले अलर्ट मोड पर सुरक्षा एजेंसियां

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं. मुजफ्फरपुर, पटना, गया और भागलपुर को हाई सिक्योरिटी जोन घोषित किया गया है. जहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती कर निगरानी बढ़ा दी गई है.

By Abhinandan Pandey | October 14, 2025 10:39 AM

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राज्य में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई हैं. चुनावी सरगर्मी के बीच इन चार प्रमुख जिलों- मुजफ्फरपुर, पटना, गया और भागलपुर को हाई सिक्योरिटी जोन घोषित किया गया है. इन जिलों में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों की सघन तैनाती की गई है और हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है.

राजनीतिक सभाओं और भीड़-भाड़ वाले इलाकों पर विशेष फोकस

प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक, वीआईपी मूवमेंट, राजनीतिक सभाओं और भीड़-भाड़ वाले इलाकों पर विशेष फोकस किया गया है. रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, बाजार और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर लोकल पुलिस के साथ-साथ अर्द्धसैनिक बलों की अतिरिक्त तैनाती की गई है. सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी खुद जिला प्रशासन और स्पेशल ब्रांच के अधिकारी कर रहे हैं.

सीमावर्ती इलाकों में चेकिंग अभियान तेज

शहर में प्रवेश और निकास के सभी प्रमुख मार्गों पर चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है. सीमावर्ती इलाकों में आने-जाने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही है, ताकि अवैध नकदी, शराब या किसी भी संदिग्ध वस्तु का प्रवेश रोका जा सके. इसके अलावा, सीसीटीवी नेटवर्क और ड्रोन की मदद से भी निगरानी की जा रही है.

स्पेशल ब्रांच और इंटेलिजेंस यूनिट को रियल-टाइम अपडेट देने का ऑर्डर

राज्य के गृह विभाग ने सभी सुरक्षा एजेंसियों को निर्देश दिया है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई करें और खुफिया जानकारी साझा करने में देर न करें. स्पेशल ब्रांच और इंटेलिजेंस यूनिट को पुलिस के साथ रियल-टाइम अपडेट देने का आदेश जारी किया गया है.

अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा के ये कड़े इंतजाम न केवल चुनावी रैलियों और प्रचार कार्यक्रमों को सुरक्षित रखने के लिए हैं, बल्कि आम नागरिकों में भरोसे का माहौल बनाए रखने के उद्देश्य से भी किए गए हैं. इन व्यापक सुरक्षा तैयारियों के चलते मुजफ्फरपुर से लेकर भागलपुर तक प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है.

Also Read: Bihar Election 2025: कांग्रेस ने सभी 243 सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट मांगी, CEC की बैठक में आज हो सकता है बड़ा फैसला