Bihar Chunav 2025 : ‘हम 2 करोड़ नहीं तो 50 लाख रोजगार देंगे’, पीएम मोदी से खेसारी लाल यादव क्या बोले?

Bihar Chunav 2025 : छपरा विधानसभा सीट से आरजेडी के प्रत्याशी खेसारी लाल यादव ने बड़ा बयान दिया कि हम वादा करते हैं कि 2 करोड़ नहीं तो 50 लाख रोजगार देंगे. उन्होंने पीएम मोदी को अच्छा बताया लेकिन सवाल किया कि उनका विजन आखिर बिहार तक क्यों नहीं पहुंच रहा.

By Preeti Dayal | October 31, 2025 12:37 PM

Bihar Chunav 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बयानबाजी तेज हो गई है. राजनीतिक दलों के बीच वार-पलटवार का सिलसिला भी तेज हो गया है. ऐसे में छपरा विधानसभा सीट से महागठबंधन के प्रत्याशी खेसारी लाल यादव एक बार फिर एनडीए पर हमलावर दिखे. दरअसल, मीडिया से बातचीत के दौरान खेसारी ने कहा, हम एक करोड़ नहीं तो 50 लाख रोजगार देंगे और इसका वादा करते हैं. कम से कम हम रोजगार की बात तो करते हैं लेकिन एनडीए ने तो रोजगार की बात तक करना छोड़ दिया है.

‘पीएम मोदी की मैं इज्जत करता हूं, लेकिन…’

खेसारी लाल यादव ने कहा, एनडीए को बस जंगलराज और धर्म की बातें करनी आती है. इस दौरान खेसारी ने पीएम नरेंद्र मोदी को अच्छा बताया और कहा कि मैं उनकी इज्जत अभी भी करता हूं. हालांकि, आगे खेसारी यह भी बोले, पीएम मोदी का विजन बिहार तक क्यों नहीं पहुंचता है. 15 साल से केंद्र में 20 साल से बिहार में एनडीए की सरकार है. लेकिन इसके बावजूद बिहार में युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा.

‘बिहार को फैक्ट्रियां क्यों नहीं दी गई?’

आगे खेसारी लाल यादव ने यह भी कहा, हमें ट्रेनें दी गई लेकिन फैक्ट्रियां क्यों नहीं दी गई. गुजरात को आपने स्वर्ग बना दिया. बिहार को उसका आधा भी बना देंगे तो आभारी रहेंगे. अगर 20 साल सत्ता में रहने के बावजूद जंगलराज खत्म नहीं हुआ तो आखिर बदलाव कहां हुआ है. इस दौरान चुनावी प्रचार को लेकर खेसारी लाल यादव ने कहा, यहां के लोगों ने मुझ पर जो भरोसा जताया है, उसे मैं आगे निभाऊंगा. अपने विधानसभा इलाके के विकास की बात खेसारी ने कही.

खेसारी चुनावी प्रचार में एक्टिव

मालूम हो, खेसारी लाल यादव लगातार चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. छपरा विधानसभा में उनकी जनसभा के दौरान लोगों की भारी भीड़ जुट रही. इससे पहले खेसारी लाल यादव ने बिहार में बदलाव की बात कही थी. इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को मौका देने की अपील की थी. ऐसे में अब वे खुद भी चुनावी मैदान में हैं. इसके साथ ही वे एनडीए पर कई बार तंज कसते हुए भी दिख रहे हैं.

Also Read: Bihar Chunav 2025 : एक करोड़ नौकरी, एक करोड़ लखपति दीदी बनाने का वादा, जानिये NDA के मेनिफेस्टो की 15 बड़ी घोषणाएं