Bihar Chunav 2025: समस्तीपुर में कूड़े में फेंकी मिली हजारों VVPAT की पर्चियां, खड़े हुए कई सवाल
Bihar Chunav 2025: समस्तीपुर जिले से बड़ी खबर है जहां हजारों वीवीपैट की पर्चियां फेंकी हुई मिली. जिसके बाद मौके पर डीएम और एसपी पहुंचे. इस मामले के सामने आने के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. हालांकि, डीएम ने इसे लापरवाही बताया.
Bihar Chunav 2025: बिहार के समस्तीपुर जिले में हजारों वीवीपैट की पर्चियां कूड़े में फेंकी पाई गई. ये पर्ची सरायरंजन विधानसभा के शितलपट्टी गांव के पास फेंकी पाई गई. 6 नवंबर को इस विधानसभा सीट पर वोटिंग हुई थी. आज 8 नवंबर की सुबह शीतलपट्टी गांव में वीवीपैट से निकली वोटिंग की पर्चियां कूड़े में फेंकी पाई गई है. जिसके बाद अब चुनाव आयोग और चुनाव कर्मियों पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
मचा हड़कंप, मौके पर पहुंचे एसपी-डीएम
अब इस घटना के सामने आने के बाद मामला बढ़ता नजर आ रहा है. मामले को बढ़ता देख जिले के डीएम और एसपी मौके पर पहुंच गये हैं. हालांकि, वो जांच की बात कह रहे हैं. लेकिन बड़ा सवाल यह है कि जिन पर्चियों को चुनाव आयोग अपने साथ ले जाता है, उन पर्चियों को कूड़े में इस कदर क्यों और कैसे फेंक दिया गया? घटना की जानकारी मिलने के बाद डीएम रोशन कुशवाहा, एसपी अरविंद प्रताप सिंह और एसडीओ दिलीप कुमार पहुंचे. इन सभी पर्चियों को कलेक्ट किया और निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है.
क्यों खड़े हो रहे हैं सवाल?
इन पर्चियों के मिलने के बाद अब कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह चुनाव विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही है. इन पर्चियों के कूड़े में मिलने के बाद अब विपक्ष को हमलावर होने का मौका मिलता नजर आ रहा है. फिलहाल, इसकी जांच की जा रही है कि यह पर्चियां क्यों फेंकी गई? आखिर यह पर्चियां मतदान की हैं या टेस्ट के दौरान निकलीं हैं, जिन्हें चुनाव विभाग के कर्मचारियों ने फेंक दिया है.
चुनाव आयोग और विभाग पर उठे सवाल
फिलहाल, यह जांच का विषय है. लेकिन इस तरह की लापरवाही से चुनाव विभाग के काम करने के तरीके और चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों को पालन करने और कराने पर सवाल खड़े हो रहे हैं. यह तो जांच के बाद पता चलेगा कि इन पर्चियों के फेंके जाने की आखिर वजह क्या थी?
मामले को लेकर क्या बोले डीएम?
जानकारी के मुताबिक, मामले की सूचना पर अलग-अलग जिलों के प्रत्याशी भी घटनास्थल पर पहुंचे. इसके साथ ही उन्होंने प्रशासन से जांच की मांग की है. इस मामले में डीएम रोशन कुशवाहा ने बताया कि ये लापरवाही है. पर्ची पर मतदान केंद्र की पहचान कर दोषियों को चिन्हित किया जाएगा. डीएम ने इसको लेकर प्राथमिकी दर्ज करने का भी आदेश दिया है.
