Bihar Chunav 2025: किस जिले में कितने बजे तक होगा मतदान, चुनाव आयोग ने दिया लेटेस्ट अपडेट
Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर गुरुवार शाम को पहले चरण के प्रचार थम जायेगा. इसी बीच चुनाव आयोग ने बड़ा अपडेट देते हुए बताया है किस जिले में कितने से कितने बजे तक वोटिंग होगी.
Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान गुरुवार को कराया जायेगा. इस चरण में कई विधानसभा क्षेत्रों के संवेदनशील होने के कारण वहां पर मतदान की समय सीमा निर्धारित समय से एक घंटा कम कर दी गयी है. ऐसे में इन विधानसभा क्षेत्रों और बूथों पर मतदान शाम पांच बजे तक ही होगा. मतदान सुबह सात बजे से आरंभ हो जायेगा जो सामान्य रूप से छह बजे तक संपन्न कराया जायेगा.
चुनाव आयोग ने क्या बताया
आयोग द्वारा जारी मतदान के टाइम टेबल के अनुसार पहले चरण के सिमरी बख्तियारपुर, महिषी, मुंगेर, जमालपुर के सभी बूथों पर मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक कराया जायेगा. पहले चरण में सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के 56 बूथों पर मतदान सुबह सात बजे से पांच बजे तक कराया जायेगा. सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के शेष बूथों पर मतदान शाम छह बजे तक होगा.
NDA और महागठबंधन में टक्कर
बिहार चुनाव में इस बार भी टक्कर NDA और महागठबंधन के बीच ही होने जा रहा है. NDA के तरफ से प्रचार की कमान पीएम मोदी, अमित शाह, योगी आदित्यनाथ, देवेन्द्र फडणवीस, बिहार सीएम नीतीश कुमार, सम्राट चौधरी सभाल रहे हैं.
पीएम मोदी, अमित शाह और सीएम नीतीश लगातार NDA के उम्मीदवार के पक्ष में वोट मांग रहे तो दूसरी तरफ राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी और लालू यादव महागठबंधन के उम्मीदवारों के लिए प्रचार में जुटे हैं.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
दोनों गठबंधनों का क्या है मुद्दा
बिहार चुनाव में NDA एक तरफ लालू यादव के शासनकाल में हुई आपराधिक घटनाओं को याद दिलाकर जंगलराज की वापसी का मुद्दा उठा रहा है तो दूसरी तरफ महागठबंधन के नेता पलायन और रोजगार के मुद्दे पर मौजूदा सरकार को घेर का प्रयास कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: दरभंगा में अमित शाह ने कर दिया साफ, कहा- कुर्सी की कोई वैकेंसी नहीं, मोदी-नीतीश ही सही जोड़ी
