Bihar Chunav 2025: बिहार के इस जिले में रिजल्ट के बाद भी जारी रहेगा आचार संहिता, जानिये क्या है मामला
Bihar Chunav 2025: बिहार के पटना जिले में 14 नवंबर को रिजल्ट जारी होने के बावजूद आदर्श आचार संहिता जारी रहेगी. जिले में 2 दिनों के लिये आचार संहिता की अवधि बढ़ा दी गई है. कानून व्यवस्था को काबू में रखने के लिये जिला प्रशासन ने यह बड़ा फैसला लिया है.
Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का रिजल्ट 14 नवंबर को जारी कर दिया जायेगा. इसके बाद तमाम जिलों में आदर्श आचार संहिता खत्म हो जायेगी. लेकिन पटना जिले में रिजल्ट निकलने के दो दिनों बाद तक यानी कि 16 नवंबर तक आदर्श आचार संहिता जारी रहेगी. चुनाव आयोग ने यह बड़ा आदेश दिया है.
उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक, कानून व्यवस्था पूरी तरह से मेनटेन रहे, इसको लेकर जिला प्रशासन ने यह बड़ा कदम उठाया. मालूम हो, इस बार जीत के जश्न में विजय जुलूस, डीजे या फिर रैली निकालने पर पूरी तरह से रोक रहेगी. पटना के डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने साफ किया है कि 14 नवंबर को वोटों की गिनती के दौरान गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी. इसके साथ ही आदेश का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जायेगी.
पटना के एएन कॉलेज में होगी काउंटिंग
पटना के एएन कॉलेज में 14 नवंबर को काउंटिंग को लेकर डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने पदाधिकारियों को कहा, काउंटिंग को लेकर एएन कॉलेज के पास विधि-व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन, सुचारू यातायात प्रबंधन का काम सही ढंग से और समय के साथ पूरा कर लिया जाये. एसडीओ और एसडीपीओ को विधि-व्यवस्था की मॉनिटरिंग करने को कहा है. उन्होंने पदाधिकारियों को एसओपी (Standard Operating Procedure) के अनुसार काम करने को कहा है.
24 घंटे एक्टिव रहेगा कंट्रोल रूम
पटना के डीएम ने चेतावनी देते हुए कहा, कोई भी समझौता कानून व्यवस्था से नहीं किया जायेगा. अगर कोई भी पार्टी या फिर कैंडिडेट नियम का उल्लंघन करेगी तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. इसके अलावा 24 घंटे कंट्रोल रूम एक्टिव रहेगा ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना होने पर जानकारी दी जा सके. कानून व्यवस्था बनी रहे, इसे लेकर SDO और SDPO हर एक गतिविधि पर नजर बनाये रखेंगे. ऐसे में पटना जिले में खास सुरक्षा रहेगा. इससे पहले मोकामा विधानसभा में वोटिंग खत्म होने के बाद भी सुरक्षाबलों की तैनाती जारी थी.
