Bihar Assembly Polls: इन कागजातों के बिना बूथ पर No Entry, वोटिंग से पहले जेब में रखें ये 12 जरूरी डॉक्यूमेंट्स
Bihar Assembly Polls: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तारीखों की घोषणा हो चुकी है. चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया, "बिहार में दो चरणों में मतदान होंगे, जबकि 14 नवंबर को नतीजे आएंगे." चुनावी तारीखों की घोषणा के साथ ही मतदाताओं और उम्मीदवारों ने अपनी कमर कस ली है. 6 और 11 नवंबर को बिहार की जनता उम्मीदवारों के भविष्य पर अपनी मुहर लगाएगी. हालांकि जब आप वोटिंग के लिए पोलिंग बूथ पर जाएंगे, तो आपकी जेब में कुछ दस्तावेज जरूरी होंगे. अन्यथा वोट नहीं डाल पाएंगे. तो वोटिंग के लिए कौन-कौन से दस्तावेज जरूरी हैं, उसकी पूरी जानकारी यहां हम दे रहे हैं.
Bihar Assembly Polls: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए 6 नवंबर और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा. जबकि मतगणना 14 नवंबर होगी. इन दो तारीखों को जब आप वोटिंग के लिए अपने घरों से निकलेंगे, तो आपको अपने पास कुछ जरूरी दस्तावेज हर-हाल में रखना पड़ेगा. इसके बिना आप अपना मतदान नहीं कर पाएंगे. इन दस्तावेजों के बिना आपको बूथ से बैरंग वापस लौटना पड़ेगा. परेशान होने की जरूरत नहीं है. हम यहां पूरी सूची आपके लिए उपलब्ध करा रहे हैं. बस वोटिंग से पहले इसे जरूर अपने पास रख लेंगे.
वोटिंग से पहले इन 12 दस्तावेजों में से किसी एक को दिखाना होगा
मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को वोटिंग से पहले इन 12 पहचान पत्रों में से कोई एक को दिखाना होगा.
- आधार कार्ड;
- मनरेगा जॉब कार्ड
- बैंक/डाकघर द्वारा जारी पासबुक.
- श्रम मंत्रालय/आयुष्मान भारत स्वास्थ्य कार्ड योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पैन कार्ड
- एनपीआर के अंतर्गत भारत के महापंजीयक द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड
- भारतीय पासपोर्ट
- फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज
- केंद्र/राज्य सरकार/सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र.
- सांसदों/विधायकों/एमएलसी को जारी आधिकारिक पहचान पत्र
- विशिष्ट विकलांगता पहचान पत्र (यूडीआईडी) कार्ड, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार.
बिहार चुनाव का पूरा शेड्यूल
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में 121 और दूसरे चरण में 122 सीटों पर मतदान होगा. बिहार में विधानसभा की कुल 243 सीट हैं.
पहला चरण
चुनाव के लिए अधिसूचना – 10 अक्टूबर को जारी होगी
नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि – 17 अक्टूबर
नामांकन पत्रों की जांच – 18 अक्टूबर
नामांकन पत्र वापस की आखिरी तारीख – 20 अक्टूबर
मतदान की तारीख – 6 नवंबर
दूसरा चरण
अधिसूचना – 13 अक्टूबर
नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि – 20 अक्टूबर
नामांकन पत्रों की जांच – 21 अक्टूबर
नाम वापस की आखिरी तारीख- 23 अक्टूबर
बिहार में कुल वोटर – 7.42 करोड़ है
पुरुष मतदाता- 3.92 करोड़
महिला मतदाता – 3.50 करोड़
14 लाख मतदाता पहली बार मतदान करेंगे
