Bihar Assembly Election 2025: बिहार में इस बार 14 लाख नये वोटर्स करेंगे वोट, बूथ पर ले जा सकेंगे मोबाइल फोन
Bihar Assembly Election 2025: इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में 14 लाख नये वोटर्स मतदान करेंगे. टोटल 7.43 करोड़ वोटर्स वोट डालेंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने आज प्रेस कांफ्रेंस के दौरान यह जानकारी दी. इसके साथ ही पोलिंग बूथों पर तमाम व्यवस्थाओं को लेकर भी जानकारी दी.
Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में 14 लाख नये वोटर्स वोट डालेंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने आज प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि, बिहार में टोटल 7.43 करोड़ वोटर्स वोट डालेंगे. इनमें 3.92 करोड़ पुरुष वोटर और 3.50 करोड़ महिला वोटर्स होंगे. इसके साथ ही 4.04 लाख ऐसे वोटर होंगे जो 85 वर्ष से ऊपर के हैं. ट्रांसजेंडर वोटर 1725, दिव्यांग वोटर 7.2 लाख और फर्स्ट टाइम वोटर 14.1 लाख हैं.
सिर्फ 15 दिन में मिलेंगे नये वोटर कार्ड
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने यह भी कहा कि जिन मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में नए जुड़े हैं, उन्हें नए वोटर कार्ड मिलेंगे. दरअसल, पहले वोटर कार्ड मिलने में महीनों लग जाते थे. लेकिन अब सिर्फ 14 दिन के अंदर ही मिलेगा. इसके साथ ही पोलिंग बूथों पर भी खास व्यवस्थाएं वोटर्स के लिए होंगी.
मोबाइल फोन ले जाने की होगी परमिशन
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के मुताबिक, चुनाव के दौरान हिंसा पर जीरो टॉलरेंस की नीति चुनाव आयोग अपनायेगा. किसी भी तरह की अफवाह पर तुरंत एक्शन लिया जायेगा. इसके साथ ही पोलिंग बूथ पर मतदाताओं को मोबाइल फोन ले जाने की इजाजत होगी लेकिन मतदान के दौरान वोटर्स को मोबाइल जमा करना पड़ेगा. दरअसल, मतदान कक्ष में जाने से पहले मोबाइल बाहर रखना होगा और वोट देने के बाद वे अपना फोन ले सकेंगे.
बिहार चुनाव में 17 नये बदलाव
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने यह भी बताया कि बिहार चुनाव में 17 नए बदलाव किए जा रहा है, जो एक ऐतिहासिक कदम है. बिहार में चुनाव के बाद देशभर में होने वाले चुनाव में भी इसे अपनाया जायेगा. इतना ही नहीं, बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए अलग इंतजाम किए गए हैं.
