महागठबंधन में फंसे पेंच के बीच मुकेश सहनी का बड़ा एलान, इस सीट से उम्मीदवार किया घोषित

Mahagathbandhan Seat Sharing: बिहार चुनाव 2025 की सरगर्मी चरम पर है. महागठबंधन में सीट बंटवारे से पहले ही VIP ने गोपालपुर सीट से डब्ल्यू यादव को उम्मीदवार बनाया है. उधर, NDA में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हुआ, जिसमें BJP और JDU 101-101 सीटों पर लड़ेंगे.

By Anshuman Parashar | October 12, 2025 7:42 PM

Mahagathbandhan Seat Sharing: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए चुनावी सरगर्मी अपने शिखर पर है, और इस बार गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र की लड़ाई ने सबसे अधिक ध्यान खींचा है. महागठबंधन में सीट बंटवारे से पहले ही विकासशील इंसान पार्टी (VIP) चीफ मुकेश सहनी ने प्रेमसागर उर्फ़ डब्ल्यू यादव को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है.

डब्ल्यू यादव की उम्मीदवारी क्षेत्र में उनकी लंबी सामाजिक और राजनीतिक सक्रियता का प्रमाण है. नवगछिया नगर परिषद में सभापति प्रतिनिधि के रूप में कार्यरत रहते हुए, उन्होंने जनता के बीच एक मजबूत पकड़ और भरोसेमंद छवि बनाई है.

महागठबंधन में सीट बंटवारे का एलान कब होगा

एक तरफ जहां उम्मीदवारों की घोषणा VIP कर रही है, वहीं दूसरी तरफ महागठबंधन में सीटों के तालमेल पर अभी भी मंथन चल रही है. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ विधायक भाई वीरेंद्र के अनुसार, सभी सहयोगी दलों के बीच सीट-बंटवारे का फार्मूला तय हो चुका है. महागठबंधन एक बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सोमवार को इस आधिकारिक घोषणा को सार्वजनिक कर सकता है.

दिल्ली में बड़े नेताओं की अहम बैठक

सीटों के बंटवारे के आखिरी चरण की बातचीत के लिए RJD के नेता, उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी दिल्ली पहुंच चुके हैं. सूत्रों के मुताबिक, तेजस्वी यादव की राहुल गांधी के साथ भी महत्वपूर्ण बैठक की खबरें हैं, जिससे गठबंधन की रणनीति को अंतिम रूप दिया जाएगा.

यह दिल्ली यात्रा महज़ चुनावी रणनीति तक ही सीमित नहीं है, क्योंकि लालू परिवार को सोमवार को बहुचर्चित ‘लैंड फ़ॉर जॉब’ स्कैम से जुड़े एक मामले में दिल्ली की विशेष अदालत में भी पेश होना है. इन क़ानूनी और राजनीतिक गतिविधियों के बीच, पटना में RJD कार्यकर्ताओं द्वारा टिकट की मांग को लेकर तेजस्वी यादव के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन की ख़बरें भी सामने आई हैं.

NDA में किसे कितनी सीटें मिली

बिहार चुनाव को लेकर NDA में सीट शेयरिंग पर फंसा पेच सुलझ गया है. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में BJP और JDU 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. चिराग पासवान की पार्टी LJP(R) 29 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी 6-6 सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे.

Also Read: कल होगा महागठबंधन में सीटों का बंटवारा, RJD विधायक ने दी बड़ी जानकारी