Bihar Politics: तेजस्वी और लालू यादव पर भड़के अशोक चौधरी, बोलें- ये चरवाहा विद्यालय के लोग हैं
Bihar Political News: JDU नेता अशोक चौधरी ने लालू और तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए उन्हें "चरवाहा विद्यालय" से जोड़ दिया और कहा कि ये लोग कलम नहीं बांट सकते. वहीं, प्रशांत किशोर ने लालू पर बेटे को राजा बनाने का आरोप लगाया, जबकि आम युवाओं को डिग्रियों के बाद भी नौकरी नहीं मिल रही.
Bihar Political News: जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राष्ट्रीय महासचिव और बिहार सरकार में ग्रामीण कार्य विकास मंत्री अशोक चौधरी ने राजद सुप्रीमो लालू यादव और बिहार विधानसभा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जोरदार तंज कसा. उन्होंने कहा कि ये दोनों चरवाहा विद्यालय के लोग हैं.
अशोक चौधरी ने क्या कहा ?
तेजस्वी यादव लालू यादव पर भड़के मंत्री अशोक चौधरी कहा कि यह लोग क्या कलम बाटेंगे यह लोग चरवाहा विद्यालय के लोग हैं. चरवाहा विद्यालय इन लोगों ने खोला था उनकी जब सरकार थी दो मेडिकल कॉलेज थे आज बिहार में कितने मेडिकल कॉलेज है इसे जाकर पूछ लीजिए इनको पता नहीं होगा.
Also Read: “बच्चों की चिंता क्या होती है, ये कोई लालू जी से सीखे…”, PK का लालू यादव पर तंज
प्रशांत किशोर ने भी साधा निशाना
प्रशांत किशोर ने लालू यादव का उदाहरण देते हुए कहा कि लालू जी अपने बेटे को राजा बनाना चाहते हैं, भले ही वह 9वीं कक्षा भी पास न कर पाया हो. वहीं दूसरी ओर, बिहार के आम लोगों के बच्चे मैट्रिक, बी.ए., एम.ए. जैसी डिग्रियां हासिल करने के बावजूद बेरोजगार हैं.
