Samastipur Vidhan Sabha Chunav 2025: 3 बार से अख्तरुल इस्लाम, क्या चौथी बार जीत रख पाएंगे बरकरार?

Samastipur Vidhan Sabha Chunav 2025: समस्तीपुर की जनता ने पिछले तीन बार से RJD पर भरोसा जताया है, लेकिन मुकाबले का अंतर यह बताता है कि आने वाले चुनावों में लड़ाई और अधिक दिलचस्प हो सकती है. क्योंकि इस बार मौजूदा विधायक को एंटी इंकबंसी का सामना करना पड़ सकता है.

By Prashant Tiwari | July 11, 2025 5:35 PM

Samastipur Vidhan Sabha Chunav 2025: बिहार की समस्तीपुर विधानसभा सीट पिछले तीन बार से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के पाले में है. मौजूदा विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने लगातार तीन बार जीत दर्ज करते हुए अपना दबदबा कायम रखा है. शाहीन ने साल 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में उन्होंने जनता दल (यूनाइटेड) की प्रत्याशी अश्वमेध देवी को 4,714 वोटों के मामूली अंतर से हराया. इस बार का मुकाबला बेहद करीबी रहा, जहाँ शाहीन को 41.21% और अश्वमेध देवी को 38.37% वोट मिले. लोजपा (LJP) के महेंद्र प्रधान तीसरे स्थान पर रहे, जिन्हें करीब 7.26% वोट हासिल हुए. 

 2010 से लगातार दर्ज कर रहे जीत

2015 में भी शाहीन ने भाजपा की रेणु कुमारी को करारी शिकस्त दी थी. उस समय उनकी जीत का अंतर 31,080 वोटों से अधिक था. 2010 में उन्होंने पहली बार JDU के रमानाथ ठाकुर को हराकर इस सीट पर कब्जा जमाया था. 

बिहार की की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है सीट 

समस्तीपुर विधानसभा सीट, समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है और जिले के शहरी व ग्रामीण इलाकों को सम्मिलित करती है. यह क्षेत्र राजनीतिक रूप से संवेदनशील माना जाता है और हर चुनाव में यहां सीधा मुकाबला RJD और JDU के बीच देखने को मिलता है.