Short Video बनाकर होगी जबरदस्त कमाई, YouTube ने शुरू की तैयारी, जानें कैसे उठा सकते हैं फायदा

YouTube ने अपने क्रिएटर्स को कमाई करने का जबरदस्त मौका दिया है. अब अगर आप एक क्रिएटर है तो प्लैटफॉर्म पर शॉर्ट वीडियोज बनाकर भी ढेर सारे पैसे कमा सकेंगे. फिलहाल कंपनी इस फीचर को लागू करने की तैयारी में है और जल्द ही यह आपको प्लैटफॉर्म पर देखने को भी मिलने वाला है.

By Vyshnav Chandran | November 19, 2022 8:29 AM

YouTube Shorts: अपने खाली समय में हम सभी को वीडियोज देखना पसंद होता है, ये वीडियोज अक्सर दो फॉर्मेट में होते हैं. शॉर्ट और लॉन्ग. शॉर्ट वीडियो में जो भी जानकारी दी जाती है वह 1 मिनट के अंदर दी जाती है वहीं लॉन्ग वीडियो फॉर्मेट में यूजर्स को वीडियो पर काफी समय देना होता है. बीते कुछ समय से लॉन्ग वीडियो फॉर्मेट की जगह लोगों को शॉर्ट वीडियोज पसंद आने लगे हैं. दुनियाभर में शॉर्ट वीडियोज का क्रेज बढ़ता जा रहा है. बात चाहे Facebook की हो, Instagram की हो या फिर YouTube की हर प्लैटफॉर्म पर आपको एक शॉर्ट वीडियो सेक्शन देखने को मिल जाएगा. इसी लोकप्रियता को देखते हुए YouTube Shorts पर एक नया फीचर जोड़ने की तैयारी में है. इस फीचर के आने के बाद यूजर्स प्लैटफॉर्म पर शॉर्ट वीडियोज बनाकर काफी कमाई कर सकेंगे.

Short Videos से होगी जबरदस्त कमाई

YouTube बीते काफी समय से अपने शॉर्ट वीडियो प्लैटफॉर्म Youtube Shorts पर काम कर रहा है. दरअसल कंपनी इस फीचर का फायदा उठाकर खुद भी और अपने क्रिएटर्स को भी ढेर सारे पैसे कमाने का मौका देना चाहती है. बता दें YouTube ने हाल ही में Shorts प्लैटफॉर्म पर विज्ञापन फीचर को जोड़ा है. इस फीचर की बदौलत जो भी विज्ञापन शार्ट वीडियो के दौरान चलाये जाएंगे उसका 45 प्रतिशत हिस्सा क्रिएटर्स के पास जाएगा. इस फीचर के आने के बाद क्रिएटर्स अपने शॉर्ट वीडियोज पर भी उठा ही मेहनत करेंगे जितना कि वे अपने लॉन्ग फॉर्मेट वीडियोज के लिए करते हैं.

YouTube लेकर आया नया फीचर

YouTube पर हाल ही में एक नया फीचर जोड़ा गया है. इस फीचर की मदद से क्रिएटर्स अपनी वीडियो में किसी भी प्रोडक्ट को टैग कर सकेंगे. बीते कुछ समय से इस फीचर की अमेरिका में टेस्टिंग की जा रही थी. फिलहाल यह फीचर केवल भारत, अमेरिका, कनाडा, ब्राजील और ऑस्ट्रेलिया में ही पेश किया गया है. लेकिन, रिपोर्ट्स की मानें तो आने वलए कुछ ही समय में यह फीचर सभी क्रिएटर्स के लिए मौजूद करा दी जाएगी.

Next Article

Exit mobile version