Xiaomi पर क्यों बढ़ी मुसीबत? चीनी स्मार्टफोन कंपनी को ED ने इसलिए थमाया नोटिस

Xiaomi ED Notice FEMA Violation - फेमा मामले की जांच पूरी होने के बाद कारण बताओ नोटिस जारी किया जाता है और जब मामले का निपटान होता है तो आरोपी को उल्लंघन राशि का तीन गुना तक जुर्माना चुकाना पड़ सकता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2023 2:31 PM

Xiaomi FEMA ED Notice : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 5,551 करोड़ रुपये से ज्यादा के विदेशी मुद्रा कानून उल्लंघन मामले में चीनी मोबाइल फोन मैन्युफैक्चरर शाओमी, उसके मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) और निदेशक समीर बी राव, पूर्व प्रबंध निदेशक (एमडी) मनु कुमार जैन और तीन विदेशी बैंकों को कारण बताओ नोटिस भेजा है.

वित्तीय जांच एजेंसी ने जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के निर्णायक प्राधिकरण ने फेमा की धारा 16 के अंतर्गत शाओमी टेक्नोलॉजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, उसके दो अधिकारियों, सिटी बैंक, एचएसबीसी बैंक और डच बैंक एजी को नोटिस भेजे हैं.

Also Read: 12GB रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ आया Xiaomi का नया स्मार्टफोन, जानें कीमत और सारी खूबियां

फेमा मामले की जांच पूरी होने के बाद कारण बताओ नोटिस जारी किया जाता है और जब मामले का निपटान होता है तो आरोपी को उल्लंघन राशि का तीन गुना तक जुर्माना चुकाना पड़ सकता है. जांच एजेंसी ने कहा कि शाओमी के साथ जैन और राव को भी यह नोटिस भेज दिया गया है.

एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट ने कहा है कि शाओमी इंडिया अपनी पैरेंट कंपनी को साल 2015 से पैसे भेज रही थी और इस मामले की जांच में पाया गया है कि साल 2014 से भारत में काम करना शुरू करने के एक साल बाद ही शाओमी इंडिया ने ये पैसे भेजना शुरू कर दिया था.

Also Read: Xiaomi Smartphone: हैंडसेट में इस्तेमाल होनेवाले आधे पार्ट्स लोकल लेवल पर खरीदेगी शाओमी

ईडी ने इससे पहले अवैध धनप्रेषण के मामले में शाओमी टेक्नोलॉजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के बैंक खातों में जमा 5,551.27 करोड़ रुपये जब्त कर लिये थे. बता दें कि चीनी कंपनी शाओमी लंबे समय से स्मार्टफोन भारत में ही बना कर बेच रही है. अभी तक अधिकतर पार्ट चीन या अन्य देशों से आते थे. अब स्थिति बदलनेवाली है. शाओमी अब अपने फोन की कीमत के लगभग 50 प्रतिशत के बराबर पार्ट भारत से ही खरीदेगी. (भाषा इनपुट के साथ)

Next Article

Exit mobile version