Samsung Mobile Price: बढ़ती महंगाई का असर क्या सैमसंग के फोन पर भी पड़ेगा? कंपनी ने किया यह ऐलान

सैमसंग के उत्पाद विपणन प्रमुख आदित्य बब्बर ने बताया कि कंपनी को उसके हाल ही में पेश फ्लिप और फोल्ड स्मार्टफोन के लिए एक दिन में 50,000 बुकिंग मिली हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2022 6:56 PM

Samsung Mobile Price: क्या बढ़ती महंगाई का असर सैमसंग के मोबाइल फोन बाजार पर भी पड़ेगा? दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक उपकरण विनिर्माता सैमसंग का मानना है कि मुद्रास्फीति को लेकर जारी चिंताओं का देश में स्मार्टफोन की बिक्री पर खास फर्क नहीं पड़ेगा.

सैमसंग के उत्पाद विपणन प्रमुख आदित्य बब्बर ने बताया कि कंपनी को उसके हाल ही में पेश फ्लिप और फोल्ड स्मार्टफोन के लिए एक दिन में 50,000 बुकिंग मिली हैं. सैमसंग ने अपने स्मार्टफोन गैलेक्सी जेड फोल्ड4 की भारत में बुकिंग शुरू कर दी है.

Also Read: Galaxy A23 5G से उठा पर्दा, बड़े डिस्प्ले और दमदार बैटरी के साथ आया Samsung का बजट स्मार्टफोन

यह कंपनी की सबसे महंगी स्मार्टफोन श्रृंखला है. इस स्मार्टफोन के सबसे अधिक दाम वाले संस्करण की कीमत करीब 1.85 लाख रुपये है. बब्बर ने कहा, हमारे सभी आंतरिक अनुमान बताते हैं कि बाजार में स्मार्टफोन की बिक्री अच्छी संख्या में बढ़ेगी.

उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए आसान वित्त सुविधा की पेशकश ब्रांड द्वारा अपनायी गई सबसे बड़ी रणनीतियों में से एक है. (इनपुट – भाषा)

Also Read: 5G In India: इसी महीने 5जी सेवाएं शुरू करेगी Airtel; Nokia, Samsung, Ericsson से की डील

Next Article

Exit mobile version