सर्दियों में टायर की हवा क्यों हो जाती है कम? अच्छे-अच्छे ड्राइवर नहीं जानते इसके पीछे की वजह
Tyre Pressure Drop In Winter: ठंड के मौसम में आपने अक्सर देखा होगा कि गाड़ी के टायर की हवा कम हो जाती है. टेम्परेचर गिरने पर ऐसा होना आम बात है, लेकिन ज्यादातर लोगों को इसके पीछे की असली वजह पता नहीं होती. आखिर सर्दियों में टायर की हवा क्यों कम हो जाती है? आइए जानते हैं.
Tyre Pressure Drop In Winter: अगर आपको भी लग रहा है कि इस कड़ाके की ठंड में आपके गाड़ी की हवा कम हो गयी है, तो टेंशन लेने की बात नहीं है. टेम्परेचर गिरने पर ऐसा होना आम बात है. ठंड में टायर थोड़े सिकुड़ जाते हैं, जिससे उसके अंदर की हवा का प्रेशर कम हो सकता है. हालांकि, टायर प्रेशर पर ध्यान देना बहुत जरूरी है, क्योंकि इसका सीधा असर गाड़ी या दोपहिया के कंट्रोल, सेफ्टी और माइलेज पर पड़ता है. इसलिए सर्दियों में टायर प्रेशर कम न हो, इसके लिए कुछ आम कारण और आसान उपाय जानना जरूरी है. आइए जानते हैं.
ठंड में हवा सिकुड़ जाती है
ठंड बढ़ते ही टायर अचानक लीक नहीं होने लगते. असल वजह साइंस है. कम टेम्परेचर में हवा के कण धीरे चलने लगते हैं और कम जगह घेरते हैं. इसी कारण टेम्परेचर हर 10 डिग्री सेल्सियस गिरने पर टायर का प्रेशर करीब 1 PSI तक कम हो सकता है.
रबर सख्त हो जाता है
ठंड में टायर का रबर थोड़ा हार्ड हो जाता है. इससे सीधे तौर पर हवा कम नहीं होती, लेकिन टायर के सील वाले हिस्से कम लचीले हो जाते हैं. अगर पहले से कहीं हल्की-सी लीकेज है, तो ठंड में प्रेशर गिरना ज्यादा साफ नजर आता है.
दिन-रात के तापमान में फर्क असर बढ़ा देता है
कई जगहों पर दोपहर और सुबह के टेम्परेचर में 10-15 डिग्री सेल्सियस तक का फर्क आ जाता है. इस वजह से दिनभर टायर प्रेशर ऊपर-नीचे होता रहता है. यही कारण है कि कई बार सुबह TPMS लाइट जल जाती है और दोपहर में खुद ही बंद हो जाती है.
सेफ्टी के लिए आप क्या कर सकते हैं?
रेगुलर चेक करें: महीने में कम से कम एक बार और लंबी यात्रा से पहले टायर का प्रेशर जरूर चेक करें. इसके लिए गाड़ी में एक पोर्टेबल टायर प्रेशर गेज रखना फायदेमंद रहता है, ताकि आप खुद आसानी से चेक कर सकें.
सही प्रेशर भरवाएं: टायर में हमेशा उतनी ही हवा भरवाएं, जितनी गाड़ी बनाने वाली कंपनी ने बताई हो. यह जानकारी आमतौर पर गाड़ी के ओनर मैनुअल में या ड्राइवर साइड के दरवाजे के अंदर लगे स्टिकर पर मिल जाती है.
टेम्परेचर में बदलाव पर नजर रखें: मौसम में ज्यादा ठंड या गर्मी होने पर टायर प्रेशर पर असर पड़ता है, इसलिए जरूरत के हिसाब से प्रेशर एडजस्ट करते रहें.
विंटर-ग्रेड टायर यूज करें: अगर आप ऐसे इलाके में रहते हैं जहां सर्दियों में बहुत ज्यादा ठंड पड़ती है, तो विंटर-ग्रेड टायर इस्तेमाल करना बेहतर रहता है. ये टायर बेहतर ग्रिप और परफॉर्मेंस देते हैं.
ओवरलोडिंग से बचें: गाड़ी में जरूरत से ज्यादा सामान या सवारी न बैठाएं. ज्यादा वजन पड़ने से टायर पर एक्स्ट्रा लोड आता है और प्रेशर कम होने का खतरा बढ़ जाता है.
यह भी पढ़ें: ठंड में भी नई जैसी चलेगी आपकी कार, बस फॉलो कर लें ये विंटर केयर टिप्स
