Teams, Outlook में क्यों आयी गड़बड़ी? जांच कर पता लगायेगी Microsoft

Microsoft Outage News: माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि वह संदेश मंच ‘टीम्स’ और ईमेल सेवा ‘आउटलुक’ सहित अपनी ऑनलाइन सेवाओं में गड़बड़ी की जांच कर रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2023 4:59 PM

Microsoft Teams and Outlook Outage: अमेरिकी टेक फर्म माइक्रोसॉफ्ट की Microsoft Teams और Microsoft Outlook सहित कई सेवाएं बुधवार को ठप हो गईं. कंपनी का कहना है कि वह इस बात का पता लगा रही है कि ऐसा क्याें हुआ. माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि वह संदेश मंच ‘टीम्स’ और ईमेल सेवा ‘आउटलुक’ सहित अपनी ऑनलाइन सेवाओं में गड़बड़ी की जांच कर रही है. प्रौद्योगिकी कंपनी ने हालात की जानकारी देते हुए कहा कि माइक्रोसॉफ्ट 365 की कई सेवाओं में भी दिक्कत आने की खबर है.

हजारों यूजर्स ने डाउनडिटेक्टर वेबसाइट पर बुधवार सुबह टीम्स, आउटलुक, एज्योर क्लाउड कंप्यूटिंग सेवा और एक्सबॉक्स लाइव ऑनलाइन गेमिंग सेवा के साथ दिक्कत आने की खबर दी. कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर सेवाओं के बंद होने की शिकायत की.

Also Read: Microsoft Services Down: माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर पड़ा ठप, घंटों परेशान रहे यूजर्स

माइक्रोसॉफ्ट 365 ने अपने ट्विटर खाते पर बताया, जिस नेटवर्क परिवर्तन के कारण खराबी आने का संदेह था, उसे वापस ले लिया गया है और समस्या का समाधान किया जा रहा है. (भाषा इनपुट के साथ)

Next Article

Exit mobile version