WhatsApp लाया नये फीचर्स और इमोजी, अब मजे से करें मैसेजिंग

WhatsApp New Features : आपको अब तक नये फीचर्स या इमोजी अगर नहीं मिले हैं, तो तुरंत अपना व्हाट्सऐप अपडेट कर लीजिए. व्हाट्सऐप इन फीचर्स को लंबे वक्त से अपने ऐप के बीटा वर्जन में टेस्ट कर रहा था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2020 11:45 AM

WhatsApp New Features : व्हाट्सऐप अपने यूजर्स का मैसेजिंग एक्सपीरिएंस बेहतर करने के लिए समय समय पर कुद न कुछ बदलाव करता रहता है. इसी कड़ी में कंपनी ने अपने ऐप में कुछ बदलाव किये हैं. व्हाट्सऐप के प्लेटफॉर्म पर कई फीचर्स के साथ ढेर सारे नये इमोजी भी अब इसमें आये हैं.

आपको अब तक नये फीचर्स या इमोजी अगर नहीं मिले हैं, तो तुरंत अपना व्हाट्सऐप अपडेट कर लीजिए. व्हाट्सऐप इन फीचर्स को लंबे वक्त से अपने ऐप के बीटा वर्जन में टेस्ट कर रहा था. अब स्टेबल ऐप में सारे यूजर्स के लिए यह फीचर रोलआउट कर दिया गया है और एडवांस्ड सर्च का ऑप्शन यूजर्स को अपने व्हाट्सऐप में मिल रहा है. वहीं, कुछ यूजर्स को उनके डिवाइस में इस नये फीचर के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है.

एडवांस्ड सर्च

व्हाट्सऐप अपडेट करने के बाद सर्च आइकॉन पर टैप करने पर आप बदलाव देख पाएंगे. व्हाट्सऐप यूजर्स आसानी से फोटो, वीडियो, लिंक्स, ऑडियो, जिफ और डॉक्यूमेंट्स सर्च कर पाएंगे. इसका मतलब यह कि मैसेज के अलावा मीडिया फाइल्स को सर्च करने में अब सहूलियत होगी.

Also Read: Whatsapp के दो अकाउंट एक स्मार्टफोन में कैसे चलाएं? ये है Trick

नया फीचर ऐसे करें यूज

ऐप अपडेट करने के बाद व्हाट्सऐप ओपन कीजिए. यहां टॉप राइट कॉर्नर में दिख रहे सर्च आइकॉन पर टैप करते ही फोटो, वीडियो, लिंक्स, जिफ, ऑडियो और डॉक्यूमेंट्स के ऑप्शंस दिखेंगे. अब आपको अगर कोई फोटो सर्च करना है, तो फोटो पर टैप करें. इसके बाद आप जो भी सर्च टर्म लिखेंगे, उससे जुड़े फोटो नजर आयेंगे. उसी तरह दूसरे ऑप्शंस भी काम करेंगे.

ढेरों नये इमोजी भी आये

व्हाट्सऐप के आइकन पैक में ढेर सारे नये इमोजी भी शामिल किये गए हैं. इसकी चर्चा पिछले कुछ महीनों से चल रही थी. ऐप अपडेट करने पर यूजर्स को 138 नये इमोजी मिलेंगे. ऐप में आये नये इमोजी में योग करते लोग, नयी क्लोदिंग, ऑटो, कृत्रिम हाथ, व्हीलचेयर पर बैठे लोग, LGBTQ कपल्स और कुछ साइन-लैंग्वेज सिंबल्स शामिल किये गए हैं.

जल्द अपडेट मिलेगा इन फीचर्स को भी

व्हाट्सऐप की तरफ से भारतीय यूजर्स के लिए जल्द कई अन्य अपडेट जारी किये जाएंगे. इन अपडेट में वैकेशन मोड, एक्सपायरिंग मैसेजेज, मल्टी डिवाइस फीचर और कस्टमाइज्ड वॉलपेपर फीचर शामिल हैं. ये सभी फिलहाल टेस्टिंग मोड में हैं. साथ ही, इन्हें बीटा अपडेट के जरिये स्पॉट किया गया है. उम्मीद है कि ये फीचर्स भी कंपनी जल्द ही भारत में लॉन्च कर देगी.

Also Read: WhatsApp का ऐसा इस्तेमाल जानते हैं आप? जानकर खुश हो जाएंगे, तरीका है आसान

Next Article

Exit mobile version