WhatsApp Phone Number Privacy: व्हाॅट्सऐप पर आ रहा फोन नंबर प्राइवेसी फीचर, जानिए इसकी खासियत

whatsapp new feature - इंस्टैंट मैसेजिंग प्लैटफॉर्म व्हाॅट्सऐप के इस फीचर का फायदा यह है कि इसके तहत यूजर्स किसी भी कम्युनिटी चैट के अंदर कम्युनिटी के अन्य सदस्यों से अपना फोन नंबर छिपा सकते हैं.

By Rajeev Kumar | July 11, 2023 11:20 AM

WhatsApp Phone Number Privacy Feature: मेटा (Meta) के स्वामित्व वाला इंस्टैंट मैसेजिंग प्लैटफॉर्म व्हाॅट्सऐप (WhatsApp) अपने आईओएस (iOS) और एंड्रॉयड (Android) यूजर्स के लिए के लिए फोन नंबर प्राइवेसी का एक नया फीचर रोल आउट कर रहा है. इस फीचर का फायदा यह है कि इसके तहत यूजर्स किसी भी कम्युनिटी चैट के अंदर कम्युनिटी के अन्य सदस्यों से अपना फोन नंबर छिपा सकते हैं. जब आप कम्युनिटी चैट में किसी मैसेज पर रिप्लाई देंगे या रिएक्ट करेंगे, प्राइवेसी फीचर की वजह से उस समय भी आपका नंबर अन्य सदस्यों से छिपा हुआ ही रहेगा.

WhatsApp Phone Number Privacy कैसे काम करता है ?

व्हॉट्सऐप फोन नंबर प्राइवेसी फीचर अभी बीटा स्टेज में है. यह फीचर आपको किसी कम्युनिटी की सेटिंग्स सेक्शन में मिलेगा. यह फीचर यूजर्स को यह अलर्ट करता है कि उनका फोन नंबर केवल कम्युनिटी एडमिन और उन अन्य लोगों को दिखाई देता है, जिनका नंबर उन्होंने सेव कर रखा है. अगर कोई यूजर कम्युनिटी में किसी सदस्य से निजी तौर पर संपर्क करना चाहे, तो इसके लिए उसे रिक्वेस्ट भेजने का ऑप्शन मिलेगा, जिससे वह अपना फोन नंबर संपर्क करनेवाले दूसरे यूजर के साथ शेयर कर सके.

Also Read: WhatsApp New Feature: अब व्हाॅट्सऐप बताएगा कौन-सा स्टिकर करें सेंड, आ रहा नया स्टिकर सजेशन फीचर

व्हॉट्सऐप ला रहा नये-नये अपडेट

दुनिया के सबसे बड़े इंस्टैंट मैसेजिंग प्लैटफॉर्म्स में से एक व्हाॅट्सऐप यूजर एक्सपीरिएंस को बेहतर करने के लिए समय – समय पर नये – नये फीचर्स लाता रहता है. व्हाॅट्सऐप ने पिछले हफ्ते बीटा यूजर्स के लिए कई शानदार फीचर्स रोल आउट किये हैं. इन्हें जल्द ऐप के स्टेबल वर्जन के लिए जारी किया जाएगा. व्हाॅट्सऐप चैट लिस्ट के लिए एक फिल्टर लाने पर काम कर रहा है, जो यूजर्स को चैट्स मैनेज करने में मदद करेगा. इसके अलावा, एक ग्रुप सजेशन फीचर पर भी काम चल रहा है, जिसे आनेवाले अपडेट के साथ रिलीज किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version