WhatsApp news: यूजर्स बैकलैश के बाद WhatsApp ने फिर से शुरू की ये सेवा, मैसेजिंग ऐप का बदल जायेगा लुक

WhatsApp news: मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने बीटा प्रोग्राम में आईफोन (iPhone) यूजर्स के लिए एक नया इन-ऐप कैमरा डिजाइन रोल आउट करना शुरू किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2022 10:21 PM

WhatsApp news: यूजर बैकलैश के बाद मैसेजिंग ऐप WhatsApp अपनी एक सर्विस को री-स्टोर करने जा रहा है, जिसे उसने हटा दिया था. साथ ही कई नये फीचर्स पर भी कंपनी काम कर रही है. लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप WhatsApp के नये लेआउट की भी टेस्टिंग हो रही है. इसमें यूजर्स को कॉन्टैक्ट लिस्ट के फ्रीक्वेंट कॉन्टैक्ट चैट (Frequent Contact Chat) और रीसेट चैट्स (Recent Chats) दिखाई देंगे.

बिजनेस से जुड़े फीचर्स में होंगी नयी सुविधाएं

इतना ही नहीं, बिजनेस से जुड़े फीचर्स में भी कई नयी सुविधाएं जोड़ी गयी हैं. बताया जा रहा है कि अगर कोई भी कंपनी WhatsApp के जरिये यूजर से जुड़ने की कोशिश करेगी, तो उसे एक विशेष मैसेज मिलेगा. बता दें कि हाल ही में मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने बीटा प्रोग्राम में आईफोन (iPhone) यूजर्स के लिए एक नया इन-ऐप कैमरा डिजाइन रोल आउट करना शुरू किया है.

बेहद यूजफुल फीचर को हटाया दिया गया था

बता दें कि फेसबुक (Facebook) के स्वामित्व वाले प्लेटफॉर्म ने एक फीचर को हटाकर कुछ नये बदलाव किये हैं. स्क्रॉल करने योग्य मीडिया बार को हटाते हुए इन-ऐप कैमरे के लिए कुछ बदलाव पेश किये हैं. स्क्रॉल करने वाला बार यूजर के लिए बहुत यूजफुल था. यह फीचर आपको यह सुविधा देता था कि आपने अपने कैमरा में जो कुछ भी फोटो या वीडियो सेव किया है, उसे तुरंत किसी को भेज सकते थे.

Also Read: WhatsApp के मैसेज 2 दिन बाद भी कर सकेंगे डिलीट, नया अपडेट देगा यह सुविधा
iOS Users के लिए नया बीटा अपडेट लाया WhatsApp

बताया जा रहा है कि आईओएस यूजर्स (iOS Users) के लिए WhatsApp में एक नया बीटा अपडेट शुरू किया जा रहा है. WhatsApp ने टेस्टफ्लाइट बीटा प्रोग्राम (Testflight Beta Programme) के जरिये एक नया अपडेट सबमिट किया है, जो 22.5.0.70 वर्जन तक लाता है. कहा जा रहा है कि नये कैमरा डिजाइन को अपडेट के साथ कंपनी री-स्टोर करने जा रही है.

फीडबैक के आधार पर WhatsApp में संशोधन

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि कंपनी ने यूजर्स के फीडबैक के आधार पर पिछले अपडेट में कुछ मॉडफिकेशन या संशोधन किये हैं. फीडबैक के आधार पर ही कंपनी ने कुछ iOS बीटा टेस्टर्स के लिए मीडिया बार फिर से उपलब्ध करा दिया है. उसकी टेस्टिंग चल रही है. अगर इसके फीडबैक सही रहे, तो इस फीचर को रोल-आउट किया जायेगा.

Also Read: WhatsApp पर आ गया नया फीचर, लंबे समय से यूजर्स को था इसका इंतजार
WhatsApp ने पहली बार नहीं बदला है फैसला

WhatsApp के किसी पुराने फीचर को री-स्टोर करने का यह कोई पहला मामला नहीं है. अभी हाल ही में WhatsApp ने उन एंड्रॉयड यूजर्स के लिए कॉन्टेक्ट सेक्शन के इंटरफेस को बदल दिया था, जो ऐप के बीटा वर्जन का इस्तेमाल कर रहे थे. नया जो संशोधन हो रहा है, उसमें Facebook के स्वामित्व वाले प्लेटफॉर्म ने सेक्शन को दो भागों में बांट दिया है: Frequently contacted और Recent chats.

कब मिलेंगे सभी लोगों को अपडेट

बार-बार संपर्क (Frequently contacted) किया जाने वाला हिस्सा उन यूजर्स को दिखता है, जिनसे आप अक्सर संपर्क करते रहते हैं. हालिया या हाल का चैट (Recent chats) उन यूजर्स को दिखाता है, जिनसे हाल ही में आपने संपर्क किया था. रिपोर्ट है कि WhatsApp पुराने इंटरफेस को री-स्टोर कर रहा है. प्लेटफॉर्म ने पुराने कॉन्टैक्ट लिस्ट इंटरफेस को फिर से रोल आउट किया जा रहा है, लेकिन सभी के लिए अपडेट उपलब्ध होने में अभी कुछ वक्त लग सकता है.

Posted By: Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version