WhatsApp यूजर्स को मिलेगा किफायती हेल्थ इंश्योरेंस, जल्द शुरू होगी सेवा, जानिए कैसे मिलेगी सुविधा

Whatsapp Health Insurance : इंस्टैंट मैसेंजर व्हाट्सऐप भारत में यूजर्स के लिए बड़ी सुविधा ले कर आ रहा है. व्हाट्सऐप भारत में अपने यूजर्स को वित्तीय सेवाओं तक व्यापक पहुंच उपलब्ध कराने के लिए इस साल के अंत तक अपने मंच से 'किफायती स्केच-साइज' स्वास्थ्य बीमा खरीदने की पेशकश करेगी.

By Prabhat Khabar Print Desk | December 25, 2020 10:36 AM

Whatsapp Health Insurance : इंस्टैंट मैसेंजर व्हाट्सऐप भारत में यूजर्स के लिए बड़ी सुविधा ले कर आ रहा है. भारत में व्हाट्सऐप की लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है. ऐसे में कंपनी नये से नये फीचर्स का इस्तेमाल करती रहती है. व्हाट्सऐप भारत में अपने यूजर्स को वित्तीय सेवाओं तक व्यापक पहुंच उपलब्ध कराने के लिए इस साल के अंत तक अपने मंच से ‘किफायती स्केच-साइज’ स्वास्थ्य बीमा खरीदने की पेशकश करेगी. स्केच साइज बीमा योजनाओं में खास जरूरतों पर आधारित बीमा की पेशकश की जाती है, जिनमें प्रीमियम और बीमा कवर दोनों ही कम होते हैं.

फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी ने कहा कि उसकी भुगतान सुविधा अब बैंकिंग भागीदारों – भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक के समर्थन से देश भर में (वर्तमान में दो करोड़ उपयोगकर्ताओं तक) उपलब्ध है.

व्हाट्सऐप इंडिया के प्रमुख अभिजीत बोस ने हाल ही में फेसबुक के कार्यक्रम ‘फ्यूल ऑफ इंडिया 2020’ में कहा, व्हाट्सऐप भारत में 40 करोड़ से अधिक सक्रिय उपयोगकर्ताओं के लिए प्रतिबद्ध है, यह हमारा सबसे बड़ा बाजार है. हमारी प्राथमिकता हमेशा लोगों को एक दूसरे से जुड़ने के लिए सबसे सरल, विश्वसनीय, निजी और सुरक्षित साधन मुहैया करना होगा. हालांकि, भारत में हम चार अन्य स्तंभों पर भी निर्माण कर रहे हैं.

Also Read: WhatsApp स्टिकर्स से दोस्तों और फैमिली मेंबर्स को ऐसे कहें Merry Christmas

उन्होंने कहा कि व्हाट्सऐप भारत के छोटे व्यवसायों के और अधिक डिजिटलीकरण में मदद करना चाहता है, ताकि उपभोक्ताओं के लिए अपने पसंदीदा व्यवसायों से जुड़ना और उन्हें खरीदना आसान हो सके. इसके लिए सभी क्षेत्रों में डिजिटल भुगतान का निर्माण करना है, खासकर भारत में बिना लाइसेंस वाले उपयोगकर्ताओं के लिए.

बोस ने कहा, व्हाट्सऐप लगातार कई योजनाओं पर काम कर रहा है ताकि यह सुनिश्चित करने में मदद मिल सके कि हर व्यक्ति अपने मोबाइल डिवाइस के जरिए सबसे बुनियादी वित्तीय सेवाओं और आजीविका संबंधी सेवाओं को पा सके. हमें उम्मीद है कि इस साल के अंत तक लोग व्हाट्सऐप के जरिए किफायती स्केच-साइज स्वास्थ्य बीमा खरीद सकेंगे.

उन्होंने कहा कि इसके अलावा एडु-टेक और एग्री-टेक जैसे अन्य क्षेत्रों में की जा रही पहल से अधिक डिजिटल अर्थव्यवस्था बनाने के सरकार के लक्ष्य को पाने में मदद मिलेगी. एक बयान में व्हाट्सऐप ने कहा कि इस साल के अंत तक एसबीआई जनरल के किफायती स्वास्थ्य बीमा को व्हाट्सऐप के जरिये खरीदा जा सकेगा.

(इनपुट-भाषा)

Also Read: WhatsApp पर इस साल आये ये New Features, आपने ट्राई किया क्या?

Next Article

Exit mobile version