WhatsApp Data Leak: वॉट्सऐप ने डेटा लीक की खबरों का किया खंडन, स्क्रीनशॉट निराधार

मेटा के स्वामित्व वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप को लेकर दावा किया गया है कि करीब 50 करोड़ यूजर्स के फोन नंबर लीक हो गये हैं. दावा ये भी किया जा रहा है कि उसे ऑनलाइन बेचा जा रहा है. यह दावा साइबर न्यूज की ओर से किया जा रहा है.

By ArbindKumar Mishra | November 28, 2022 8:34 PM

व्हाट्सएप ने डेटा लीक की खबरों को खंडन किया है. प्रवक्ता ने कहा, साइबर न्यूज में जो दावा किया गया है, वह पूरी तरह से निराधार है. उन्होंने कहा, स्क्रीनशॉट फर्जी है. कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि डेटा लीक का कोई भी सबूत नहीं है.

50 करोड़ यूजर्स के फोन नंबर लीक होने का दावा

मेटा के स्वामित्व वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप को लेकर दावा किया गया है कि करीब 50 करोड़ यूजर्स के फोन नंबर लीक हो गये हैं. दावा ये भी किया जा रहा है कि उसे ऑनलाइन बेचा जा रहा है. यह दावा साइबर न्यूज की ओर से किया जा रहा है.

Also Read: Cyber Crime: फर्जी व्हाट्सएप प्रोफाइल बनाकर चुनाव पदाधिकारी को भेजा मैसेज, लगाया 1 लाख रुपये का चूना

हैकिंग फोरम में बिक्री के लिए 84 देशों के यूजर्स की निजी जानकारी

दावा किया जा रहा है कि हैकिंग फोरम में 84 देशों के वॉट्सऐप यूजर्स की निजी जानकारी बिक्री के लिए उपलब्ध है. डेटा बेचने वाले का दावा है कि अकेले अमेरिका के 32 मिलियन यूजर्स की जानकारी बिक्री के लिए मौजूद है.

Also Read: GoDaddy की सुरक्षा में लगी सेंध, 12 लाख यूजर्स का डेटा लीक, कंपनी ने किया ALERT

भारत सहित इन देशों के यूजर्स की निजी जानकारी खतरे में

जिन 84 देशों के वॉट्सऐप यूजर्स की निजी जानकारी बिक्री के लिए उपलब्ध हैं, उसमें भारत, रूस, इटली, मिस्त्र, इटली और यूके शामिल हैं. बताया जा रहा है कि इस देशों के यूजर्स का डेटा लीक हो चुका है.

Also Read: WhatsApp से कौन कर चुका है आपको Block? कैसे आप करें किसी को ब्लॉक, जानें वॉट्सऐप Tips And Tricks के बारे में

अमेरिका डेटासेट इतने में बिक रहे

डेटा बेच रहे व्यक्ति का दावा है कि अमेरका डेटासेट 7 हजार डॉलर में उपलब्ध है. जबकि यूके का डेटासेट 2500 डॉलर में बिक रहे हैं. मालूम हो यह पहली बार नहीं है, जब डेटा लीक का आरोप लगा है.

Next Article

Exit mobile version