WhatsApp Carts Feature: व्हाट्सऐप में आया नया फीचर, अब शॉपिंग करना मैसेजिंग जितना होगा आसान

WhatsApp Carts Feature: इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप एक नया फीचर Carts ले आयी है, जो ग्राहकों के लिए व्हाट्सऐप पर शॉपिंग करना आसान बना देता है. Carts के जरिये यूजर्स व्हाट्सऐप पर कैटलॉग ब्राउज करने, मल्टिपल प्रोडक्ट सिलेक्ट करने और ऑर्डर भेजने का काम कर पाते हैं.

By Prabhat Khabar Print Desk | December 9, 2020 2:46 PM

WhatsApp Carts Feature: इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप ने कुछ दिनों पहले अपने प्लेटफॉर्म पर शॉपिंग बटन फीचर जोड़ा था. अब कंपनी एक नया फीचर Carts ले आयी है, जो ग्राहकों के लिए व्हाट्सऐप पर शॉपिंग करना आसान बना देता है. Carts के जरिये यूजर्स व्हाट्सऐप पर कैटलॉग ब्राउज करने, मल्टिपल प्रोडक्ट सिलेक्ट करने और ऑर्डर भेजने का काम कर पाते हैं. खास बात यह है कि यह सब बस एक मैसेज भेजने जितना आसान होगा. व्हाट्सऐप का कार्ट फीचर किसी ई-कॉमर्स साइट के ‘ऐड टू कार्ट’ बटन की तरह ही है. इस फीचर से यूजर्स एक बार में कई आइटम ऑर्डर कर पाएंगे.

WhatsApp के नये फीचर Cart से WhatsApp के ग्राहकों को कारोबारियों के बीच लेनदेन में आसानी हो जाएगी. मतलब ग्राहक एक बार में कई सारे प्रोडक्ट को सेलेक्ट कर पाएंगे. इसके बाद इसे बिलिंग के लिए एक बार में ऑर्डर कर सकेगा. यह बिल्कुल Amazon और Flipkart की शॉपिंग की तरह होगा, जहां यूजर अपने कार्ट में अपना पता और कार्ड डीटेल पहले से दर्ज कर सकता है. साथ ही, इस बारे में कई सारे प्रोडक्ट को ऐड कर सकता है. इसके बाद सिंपल एक सिंगल क्लिक पर ट्रांजैक्शन कर सकता है.

कंपनी ने अपने ब्लॉग में कहा कि नये Cart फीचर के आने से WhatsApp प्लेटफॉर्म के ग्राहक अपने प्रोडक्ट के आर्डर को ट्रैक कर सकेंगे. साथ ही प्रोडक्ट के बारे में जानकारी ले सकेंगे. इसके अलावा, कस्टमर और बिक्री को बंद करने की रिक्वेस्ट कर पाएंगे.

Also Read: WhatsApp पर Delete हुए Message कैसे देखें? जानें आसान तरीका

WhatsApp ने कहा है कि Carts फीचर से यूजर्स व्हाट्सऐप पर कैटलॉग ब्राउज करने, कई प्रोडक्ट सेलेक्ट करने और ऑर्डर करने का काम कर सकते हैं. यह सब एक मैसेज की तरह किया जा सकेगा. इससे किसी बिजनेस के लिए ऑर्डर इन्क्वॉयरी को चेक करने, कस्टमर रिक्वेस्ट मैनेज करने और सेल्स क्लोज करने में आसानी रहेगी.

व्हाट्सऐप कार्ट्स कैसे यूज करें? (how to use WhatsApp Carts)

  • व्हाट्सऐप ओपन करें

  • उस बिजनस प्रोफाइल पर जाएं, जहां से आप शॉपिंग करना चाहते हैं

  • अब कॉल बटन के बगल में मौजूद शॉपिंग बटन आइकन पर टैप करें, इससे आप कैटलॉग ब्राउज कर पाएंगे

  • एक बार कैटलॉग खुल जाने पर आप प्रोडक्ट ब्राउज कर पाएंगे

  • अपनी पसंद के प्रोडक्ट पर टैप करें

  • अब Message Business और Add to Cart नाम से दो ऑप्शन दिखेंगे

  • अगर प्रोडक्ट के बारे में जानकारी चाहते हैं तो Message Business ऑप्शन चुनें और अगर इसे खरीदना चाहते हैं तो Add to Cart ऑप्शन पर टैप करें

  • View Cart ऑप्शन पर टैप करके आप उन सभी प्रोडक्ट्स को देख सकते हैं, जिन्हें आपने कार्ट में ऐड किया है

  • Add More ऑप्शन पर टैप करके एक बार में कई प्रोडक्ट को कार्ट में ऐड कर सकते हैं, लिस्ट पूरी हो जाने के बाद इसे सेलर को भेजा जा सकता है

  • View Cart ऑप्शन पर टैप करके कभी भी ऑर्डर की डीटेल को चेक किया जा सकता है.

Also Read: IRCTC/Indian Railways Latest Updates : WhatsApp पर चेक करें PNR Status और ट्रेन का Live Location, जानें पूरा तरीका

Next Article

Exit mobile version