FASTag यूजर्स के लिए बड़ा झटका, KYV वेरिफिकेशन नहीं किया तो टैग होगा बंद
FASTag KYV Update: सरकार ने KYV वेरिफिकेशन अनिवार्य किया है. Fastag बंद होने से बचने के लिए मोबाइल से तुरंत प्रक्रिया पूरी करें, वरना टोल पर दोगुना शुल्क लगेगा
FASTag KYV Update: हाईवे पर सफर करने वालों के लिए सरकार ने नया नियम लागू कर दिया है. अब सिर्फ KYC ही नहीं, बल्कि KYV यानी Know Your Vehicle वेरिफिकेशन भी अनिवार्य कर दिया गया है. अगर आपने यह प्रक्रिया पूरी नहीं की तो आपका Fastag कभी भी बंद हो सकता है और टोल प्लाजा पर आपको दोगुना शुल्क चुकाना पड़ सकता है.
KYV क्यों बना अनिवार्य
सरकार ने पाया कि कई लोग एक ही Fastag को अलग-अलग गाड़ियों में इस्तेमाल कर रहे थे. इससे धोखाधड़ी और गलत टैगिंग के मामले बढ़ गए. अब KYV सिस्टम से हर वाहन का टैग उसी गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर से लिंक होगा. इससे फर्जीवाड़े पर रोक लगेगी और असली मालिक की पहचान पक्की होगी.
किन दस्तावेजों की होगी जरूरत
KYV वेरिफिकेशन के लिए गाड़ी की RC की डिजिटल कॉपी, वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर, चेसिस नंबर और Fastag अकाउंट से जुड़ा मोबाइल नंबर जरूरी है. अगर जानकारी अधूरी या गलत दी गई तो आपका आवेदन रिजेक्ट भी हो सकता है.
मोबाइल से ऐसे करें पूरा प्रॉसेस
अपने बैंकिंग ऐप या Fastagऐप (जैसे Paytm, HDFC, ICICI, Axis) खोलें और ‘KYV’ या ‘Fastag Verification’ ऑप्शन चुनें. गाड़ी की साफ तस्वीरें अपलोड करें जिनमें विंडशील्ड पर लगा Fastag दिखे. साथ ही RC की स्कैन कॉपी भी डालें. सबमिट करने के बाद 5 से 7 दिन में वेरिफिकेशन पूरा हो जाएगा और आपको SMS या ईमेल से जानकारी मिल जाएगी.
देर की तो होगी दिक्कत
अगर आपने समय पर KYV नहीं कराया तो आपका Fastag इनएक्टिव हो जाएगा. ऐसे में टोल प्लाजा पर आपको पूरा शुल्क देना पड़ेगा. इसलिए बिना देरी किये तुरंत मोबाइल से यह प्रक्रिया पूरी करें और सफर को बेफिक्र बनाएं.
FASTag KYV Rules हुए आसान! अब केवल एक फोटो से हो जाएगा Verification
Road Trip जाने से पहले ये Best Tyre Inflators जरूर खरीद लो; काम आएंगे Anytime, Anywhere
