profilePicture

Maruti Ciaz और Honda City के सामने कितनी दमदार है Volkswagen Virtus सेडान?

Volkswagen Virtus: फॉक्सवैगन ने वर्टस सेडान को ग्लोबली अनवील कर दिया है. भारतीय बाजार में इस कार का मुकाबला मारुति सुजुकी सियाज (Maruti Ciaz), होंडा सिटी (Honda City), ह्युंडई वर्ना (Hyundai Verna) के साथ होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2022 11:12 PM
an image

Volkswagen Virtus: फॉक्सवैगन ने अपनी मिडसाइज सेडान वर्टस को ग्लोबली अनवील कर दिया है. यह कार इसी साल मई महीने में लॉन्च होगी. यह मेड इन इंडिया प्रोडक्ट है जिसे 25 देशों में बेचा जाएगा. वर्टस फॉक्सवैगन की मिडसाइज सेडान वेंटो (Volkswagen Vento) को रिप्लेस करेगी. वर्टस दो वेरिएंट्स- डायनमिक लाइन और परफॉर्मेंस लाइन में उपलब्ध होगी. इस गाड़ी की बुकिंग शुरू हो चुकी है.

Virtus को उसी प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है, जिस पर स्कोडा स्लाविया (Skoda Slavia) बनी है. इसमें दो इंजन ऑप्शन मिलेंगे. एक होगा 1.0 लीटर का टीएसआई इंजन और एक 1.5 लीटर का टीएसआई टर्बो-पेट्रोल इंजन. मई महीने में इस गाड़ी को भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा. वर्टस 6 कलर ऑप्शंस के साथ बाजार में उतर रही है और ये कलर हैं- वाइल्ड चेरी रेड, कर्क्युम येलो, कैंडी व्हाइट, कार्बन स्टील ग्रे, रेफ्लेक्स सिल्वर एंड राइजिंग ब्लू मेटैलिक.

Also Read: 32 लाख रुपये में आयी 2021 Volkswagen Tiguan SUV, यहां जानें क्या है खास
Volkswagen Virtus: इंजन एंड गियरबॉक्स

नयी वर्टस दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च हो रही है. एक है 1.0 लीटर का थ्री सिलिंडर टीएसआई इंजन, जो 115एचपी की पावर और 175एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. यह इंजन सिर्फ डायनमिक लाइन वेरिएंट्स में ही मिलेगा. इसके अलावा एक है 1.5 लीटर का, फोर सिलिंडर टीएसआई इंजन, जो 150 एचपी की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जेनरेट करेगा. यह इंजन ऑप्शन सिर्फ परफॉरर्मेंस वेरिएंट्स में ही उपलब्ध होगा.

Volkswagen Virtus के गियरबॉक्स की बात करें, तो दोनों इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 1.0 लीटर टीएसआई के साथ 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर और 1.5 लीटर टीएसआई के साथ 7 स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स भी दिया जा रहा है. भारतीय बाजार में इस कार का मुकाबला मारुति सुजुकी सियाज (Maruti Suzuki Ciaz), होंडा सिटी (Honda City), ह्युंडई वर्ना (Hyundai Verna) और स्कोडा स्लाविया (Skoda Slavia) के साथ होगा.

Also Read: Creta Seltos को टक्कर देने आयी Volkswagen Taigun SUV, देखें कीमत और खूबियां

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version