Viral Video: दूल्हे की सुपरहीरो एंट्री, बैटमैन कार से आया, देखिए वायरल वीडियो
Viral Video: वायरल वीडियो में दूल्हा बैटमैन की गाड़ी पर बैठकर शादी में पहुंचा, सोशल मीडिया पर मचा धमाल. देखें अनोखी एंट्री की झलक
Viral Video: भारतीय शादियां अपने शाही अंदाज और अनोखी परंपराओं के लिए जानी जाती हैं. हर दूल्हा चाहता है कि उसकी बारात ऐसी हो जो लोगों की जुबान पर हमेशा बनी रहे. घोड़ा, बग्घी और लग्जरी कारें तो आम हैं, लेकिन इस बार जो वीडियो सामने आया है, उसने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. दूल्हे ने शादी में एंट्री के लिए ऐसा तरीका अपनाया, जिसे देखकर बाराती और घराती दोनों दंग रह गए.
बैटमैन का फैन निकला दूल्हा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दूल्हा घोड़े या कार से नहीं, बल्कि बैटमोबाइल की छत पर बैठकर अपनी दुल्हन को लेने पहुंचा. उसका अंदाज देखकर साफ लगता है कि दूल्हा बैटमैन का बड़ा फैन है. ये वीडियो इंस्टाग्राम पर friendsstudio.in नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है और हजारों लोग इसे देख चुके हैं.
ऑटोमोबाइल जगत की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
शादी की एंट्री बनी यादगार
भारतीय शादियों में लोग अपनी बारात को खास बनाने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते हैं. कोई डांसिंग बारात करता है, कोई लग्जरी कारों का काफिला लाता है. लेकिन इस दूल्हे की एंट्री अब तक की सबसे अलग मानी जा रही है. बैटमोबाइल पर बैठकर पहुंचना और उसके बाद मजे से नाचते हुए जाना, वहां मौजूद हर शख्स के लिए किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था.
लोगों की प्रतिक्रियाएं
वीडियो पर नेटिजन्स भी जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- “वाह! यही होती है ग्रैंड एंट्री.”
दूसरे ने मजाक में लिखा- “अगर दूल्हा बैटमैन की कॉस्ट्यूम पहनकर आता तो मज़ा दोगुना हो जाता.”
वहीं एक अन्य यूजर ने कहा- “सबकी नजर कार पर है, कोई दूल्हे की भी खबर ले लो.”
कहां का है ये वीडियो?
जानकारी के मुताबिक यह शादी थाईलैंड की बताई जा रही है और दूल्हे का नाम फेनिल है. उसके इस स्टाइलिश स्टेप ने शादी को वाकई में यादगार बना दिया.
15 साल पुरानी गाड़ियों की RC रिन्यू कैसे कराएं? जानें पूरी ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रक्रिया
1 मिनट का ध्यान बचा सकता है आपकी जान, टायर चेक करना क्यों है जरूरी?
BaaS क्या है और Ola, MG, Tata इससे कैसे ला रहे हैं EV इंडस्ट्री में बूम?
सर्विस सेंटर पर कार के टायर और बैटरी बदल न दे कोई, पहले से कर लें यह इंतजाम
JCB का रंग आखिर पीला ही क्यों होता है? वजह जान कर सोच में पड़ जाएंगे आप
