Twitter Fleet Feature: ट्विटर पर ट्वीट ही नहीं, फ्लीट भी करें

Twitter Testing Fleet Feature: 24 घंटे में डिलीट हो जाएगा आपका Tweet, जानें क्या है Twitter का नया फीचर Fleet

By Rajeev Kumar | March 6, 2020 12:51 PM

Twitter Testing Fleet Feature: माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) पर इन दिनों एक नया फीचर फ्लीट (Fleet) की टेस्टिंग कर रहा है. इस नये फीचर के तहत आप जब ट्विटर पर कुछ पोस्ट करेंगे, तो ये एक अलग टाइमलाइन में दिखेगा. यह 24 घंटे में खुद ही गायब भी हो जाएगा. ठीक उसी तरह जैसे व्हाट्सऐप के स्टेटस (WhatsApp Status) और फेसबुक इंस्टाग्राम की स्टोरी (Facebook Instagram Stories) के साथ होता है.

फिलहाल इस फीचर को केवल ब्राजील में टेस्ट किया जा रहा है. कंपनी का कहना है कि ऐसे ट्वीट्स को उनके अपने आप डिलीट होने से जुड़े फीचर के चलते फ्लीट (Fleet) कहा जाएगा.ट्विटर ग्रुप प्रोडक्ट मैनेजर ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा है, ट्विटर (Twitter) उन चीजों के बारे में बात करने के लिए है जिनकी आप परवाह करते हैं.

इस ब्लॉग पोस्ट में में आगे लिखा है, आप में से कुछ लोग हमें ये कहते हैं कि आप इसलिए ट्वीट नहीं कर रहे हैं क्योंकि ट्वीट पब्लिक होते हैं और परमानेंट लगते हैं.ऐसे में ट्विटर अब यूजर्स को दूसरे तरीके से बातचीत का फीचर देने की तैयारी कर रहा है जिसमें प्रेशर कम और कंट्रोल ज्यादा होगा.

इसका मतलब यह हुआ कि जल्द ही ट्विटर (Twitter) पर यूजर्स ट्वीट (Tweet) के साथ यूजर्स फ्लीट (Fleet) भी कर पाएंगे. फ्लीट (Fleet) करने के लिए यूजर्स के लिए नया प्लस (Plus) बटन ऐड किया गया है, जहां पर क्लिक करके Fleet कर सकते हैं.

बताते चलें कि फ्लीट के तहत यूजर्स 280 टेक्स्ट कैरेक्टर ऐड कर सकते हैं या चाहें तो फोटोज (photos), जिफ (GIF) और वीडियोज (Videos) भी पोस्ट कर सकते हैं. जैसे ही आप ट्विटर पर फ्लीट करेंगे, वह फेसबुक स्टोरी की तरह ऊपर के एक नये टैब में आ जाएगा.

Next Article

Exit mobile version