Twitter यूजर्स कर सकेंगे अपना अकाउंट वेरिफाई, जल्द आयेगा Blue Verified Tick फीचर

Twitter, blue verified tick, Request Verification, social media: टि्वटर एक नये रिक्वेस्ट वेरिफिकेशन सिस्टम पर काम कर रहा है, जिसके तहत जरूरी और लिमिटेड पब्लिक फिगर को ब्लू चेकमार्क मिलेगा. इस फीचर के रॉल आउट होने के बाद यूजर्स अपनी सेटिंग में जाकर ब्लू चेकमार्क के लिए रिक्वेस्ट कर सकेंगे. इसके लिए यूजर्स को प्रोफाइल की सेटिंग के अकाउंट और फिर पर्सनल इंफॉर्मेशन सेक्शन में जाकर रिक्वेस्ट भेजनी होगी.

By Prabhat Khabar Print Desk | June 9, 2020 6:36 PM

Twitter, Blue Verified Tick, Request Verification: टि्वटर एक नये रिक्वेस्ट वेरिफिकेशन सिस्टम पर काम कर रहा है, जिसके तहत जरूरी और लिमिटेड पब्लिक फिगर को ब्लू चेकमार्क मिलेगा. इस फीचर के रॉल आउट होने के बाद यूजर्स अपनी सेटिंग में जाकर ब्लू चेकमार्क के लिए रिक्वेस्ट कर सकेंगे. इसके लिए यूजर्स को प्रोफाइल की सेटिंग के अकाउंट और फिर पर्सनल इंफॉर्मेशन सेक्शन में जाकर रिक्वेस्ट भेजनी होगी.

टि्वटर के रिसर्च इंजीनियर जेन वोंग ने एक स्क्रीनशॉट शेयर कर ट्विटर पर इस बारे में जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि ट्विटर रिक्वेस्ट वेरिफिकेशन पर काम कर रहा है. टि्वटर के प्रोडक्ट लीड केवॉन बेकपॉर ने इस बारे में कंफर्म किया है.

Also Read: Twitter ने अमेरिकी राष्ट्रपति के ट्वीट को पहली बार बताया झूठा, ट्रंप ने ऐसे किया रिएक्ट…

उन्होंने वोंग के ट्वीट पर जवाब देते हुए कहा कि हम सेल्फ सर्विस आइडेंटिफिकेशन पर काम कर रहे हैं. लेकिन टि्वटर की ओर से फिलहाल इस नये वेरिफिकेशन फीचर के बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है और यह भी अब तक मालूम नहीं चला है कि आखिर कब तक यह नया फीचर आम लोगों के इस्तेमाल के लिए उपलब्ध होगा.

टि्वटर ने ब्लू वेरिफिकेशन फीचर को पब्लिक फिगर के लोगों के अकाउंट ऑथेंटिकेशन के इरादे से लागू किया था, जिससे कोई भी पब्लिक फिगर के लोगों के नाम का गलत इस्तेमाल न कर सके. टेक क्रंच की रिपोर्ट के अनुसार, नया वेरिफिकेशन सिस्टम में अब पब्लिक डॉक्यूमेंट के इस्तेमाल से अकाउंट वेरिफाई की इजाजत मिलेगी.

Posted By – Rajeev Kumar

Next Article

Exit mobile version