Tata Sierra का नया Teaser जारी: Exterior और Interior दोनों ने लूटी लाइमलाइट!

Tata Motors ने नयी Sierra SUV का नया Teaser जारी किया है, जिसमें Exterior और Interior का पूरा लुक सामने आया है. लॉन्च 25 नवंबर को होगी

By Rajeev Kumar | November 11, 2025 7:27 PM

Tata Sierra New Teaser: टाटा मोटर्स की सबसे चर्चित SUV में से एक Tata Sierra अब लॉन्च से बस कुछ कदम दूर है. कंपनी ने एक और नया Teaser Video जारी किया है, जिसमें SUV का पूरा Exterior और Premium Interior साफ दिखाई दे रहा है.

Launch से पहले Tata Sierra का पूरा लुक आया सामने

Tata Motors 25 नवंबर को अपनी बहुप्रतीक्षित SUV Tata Sierra को भारत में पेश करने जा रही है. भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में पहली झलक दिखाने के बाद अब इसका नया Teaser सामने आया है, जो गाड़ी के Exterior और Interior दोनों को शानदार अंदाज में दिखाता है.

Tata Sierra New Teaser

Futuristic Design और LED Lightbar का कमाल

नये जेनरेशन की Sierra अपने पुराने 2000s वर्जन से पूरी तरह अलग है. इसमें All-LED Lighting Setup, Full-width Lightbar और Sleek Headlamps दिये गए हैं, जो इसे Futuristic लुक देते हैं. Dual-tone Alloy Wheels, Blacked-out C-Pillars और Flush Door Handles SUV को Premium अपील देते हैं.

Panoramic Sunroof और Infinite Window डिजाइन

Teaser में दिखा बड़ा Panoramic Sunroof और Tata का Iconic Infinite Window Layout, जो Cabin को और ज्यादा Airy और Premium बनाता है. रियर सीट्स को Lounge-जैसा कम्फर्ट देने के लिए डिजाइन में खास ध्यान दिया गया है.

Expected Features और Variants

नयी Tata Sierra को EV और ICE दोनों वेरिएंट्स में पेश किया जा सकता है. कंपनी इसे Adventure और Lounge Editions में भी लॉन्च कर सकती है. इसमें ADAS, Connected Car Tech और 360-degree Camera जैसे हाई-टेक फीचर्स की उम्मीद है.

25 नवंबर को उठेगा पर्दा

टाटा मोटर्स 25 नवंबर को नयी Sierra SUV से पर्दा उठाएगी. लॉन्च के बाद इसका मुकाबला Mahindra Scorpio-N, Hyundai Creta, और MG Hector जैसी SUVs से होगा.

World Cup विजेता महिला क्रिकेट टीम को मिलेगा Tata Sierra का पहला बैच, 25 नवम्बर को होगी भारत में लॉन्च

Tata Sierra का धमाकेदार टीजर जारी, 25 नवंबर को होगी इंडिया में ग्रैंड एंट्री