Tata Harrier Facelift: पेट्रोल इंजन के साथ आ रही टाटा की यह SUV, मिलेंगे ये दमदार फीचर्स

Tata अपने Harrier के पेट्रोल इंजन को जल्द भारत में लॉन्च कर सकता है. आज हम आपको आने वाली Tata Harrier Facelift से जुड़ी सभी बातें बताने वाले हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2022 12:26 PM

Tata Harrier Facelift 2022: Tata Motors अपने Harrier के फेसलिफ्ट मॉडल को जल्द ही भारत में लॉन्च करने वाली है. Tata की Harrier एक SUV है और भारत में काफी पसंद की जाती है. आपको बता दें इस SUV को पहले कंपनी ने डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया था. लेकिन, इसके फेसलिफ्ट मॉडल को पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च करने वाली है. Tata Harrier के फेसलिफ्ट मॉडल में कंपनी इंटीरियर, एक्सटीरियर में काफी बदलाव करने वाली है.

Tata Harrier Facelift Engine

Tata Harrier के इंजन पर नजर डालें तो पहले इस कार में केवल डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता था. लेकिन, अब कंपनी ने अपनी इस कार में पेट्रोल इंजन को भी जोड़ने की बात कही है. Tata Harrier Facelift के पेट्रोल इंजन को 2 ट्रिम्स में लॉन्च किया जाएगा. इनमें 1.2 लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन शामिल है. इसका 1.2 लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन 120bhp की पावर और 170nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. वहीं अगर हम इसके 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन की बात करें तो यह इंजन 150bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करने में सक्षम होगा. इस कार में कंपनी 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दे सकती है.

Also Read: Tata की सबसे सस्ती कार 60 दिन में दूसरी बार हुई महंगी, जानें टॉप मॉडल की कीमत
Tata Harrier Facelift Design

Tata Harrier Facelift के डिजाइन पर नजर डालें तो इस कार में कंपनी पहले से ज्यादा स्पोर्टी फ्रंट बोनट, रियर टेललाइट, फ्रंट ग्रिल, रियर टेल गेट, और साइड बॉडी ग्राफ़िक्स का इस्तेमाल करने वाली है. कंपनी के तरफ से किये गए इन बदलावों को देख कर लगता है कि यह कार पहले से भी ज्यादा स्पोर्टी होने वाली है.

Tata Harrier Facelift Features

Tata Harrier Facelift के फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें कपंनी ने 3 ड्राइविंग मोड्स, ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, पैडल शिफ्टर्स, वेंटिलेटेड सीट, एयर प्यूरीफायर, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, 8.8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्यूल टोन अलॉय व्हील, रेन सेंसिंग वाइपर जैसे कई जबरदस्त फीचर्स दिए हैं.

Tata Harrier Facelift Safety

Tata Harrier Facelift के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस कार में कंपनी ने 6 एयरबैग्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर, लेन कीप असिस्ट, हिल होल्ड असिस्ट, ADAS, ABS, EBD, रियर पार्किंग सेंसर और स्पीड अलर्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स दिये गए हैं.

Also Read: Tata Nexon का नया वेरिएंट देखा आपने? जानिए कीमत और फीचर्स की डीटेल

Next Article

Exit mobile version