T-Series ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, YouTube पर सब्सक्राइबर्स का आंकड़ा 200 मिलियन के पार

T-Series Hits 200 Million Subscribers on YouTube: टी-सीरीज इतिहास रचते हुए दुनिया में यूट्यूब पर पहला ऐसा चैनल बन गया है, जिसने 200 मिलियन यानी 20 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हासिल कर लिये हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2021 8:19 PM

T-Series Highest YouTube Subscribers: टी-सीरीज ने एक नयी उपलब्धि अपने नाम की है. टी-सीरीज का यूट्यूब चैनल दुनियाभर में सबसे ज्‍यादा सब्सक्राइबर्स वाला चैनल बन गया है. टी-सीरीज इतिहास रचते हुए दुनिया में यूट्यूब पर पहला ऐसा चैनल बन गया है, जिसने 200 मिलियन यानी 20 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हासिल कर लिये हैं.


Also Read: YouTube सबसे ज्यादा क्या सर्च करते हैं भारतीय? देखें पूरी लिस्ट

टी-सीरीज न सिर्फ बेहतरीन संगीत के लिए जाना जाता है, बल्कि इसके बैनर तले फिल्मों की एक विस्तृत शृंखला शामिल है. टी-सीरीज के यूट्यूब चैनलों पर कई भाषाओं और शैलियों में 29 चैनल हैं. इन सभी को मिलाकर 718 बिलियन से अधिक व्यूज के साथ 383 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं.

15 साल, 30 चैनल, 383 म‍िल‍ियन सब्‍क्राइबर

15 साल पहले 2006 में टी सीरीज ने यूट्यूब पर अपना चैनल क्रिएट क‍िया था. इस चैनल के जर‍िये अब तक 16 हजार से अध‍िक वीड‍ियो अपलोड क‍िये जा चुके हैं, ज‍िन्‍हें 172 अरब से ज्‍यादा बार देखा जा चुका है. यूट्यूब पर टी सीरीज के अलग-अलग भाषाओं और कैटेगरीज के कुल 29 अन्‍य चैनल हैं. टी सीरीज समेत सभी 30 चैनल के सब्‍सक्राइर्स की संख्‍या 383 म‍िल‍ियन (38.3 करोड़ ) से ज्‍यादा है.

गुलशन कुमार ने 1983 में बनायी म्यूजिक कंपनी

आपको बता दें कि साल 1983 में संगीतकार गुलशन कुमार ने म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज की स्‍थापना की थी. यह कंपनी देश की सबसे बड़ी म्यूजिक कैसेट बनाने वाली कंपनी बनी और आज भी इसका नाम सर्वश्रेष्‍ठ म्यूजिक कंपनी में शामिल है. टी-सीरीज कंपनी ने अब यूट्यूब पर इतिहास रच दिया है.

Next Article

Exit mobile version