profilePicture

VIRAL: बारिश में ट्रैफिक सिग्नल पर भीगते डिलीवरी ब्वॉय पर IPS का कमेंट आपका दिल जीत लेगा, देखें VIDEO

इस वायरल क्लिप में देखा जा सकता है कि तेज बरसात में स्विगी का एक डिलीवरी बॉय ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ा है. वह सिग्नल ग्रीन लाइट होने का इंतजार कर रहा है. उसके पास रेनकोट नहीं है, इसलिए वह बारिश में भीग रहा है. लोग उसकी मजबूरी देख भावुक हो गए हैं, क्योंकि...

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2022 3:14 PM
an image

Swiggy Delivery Boy In Rain: सभी ऑनलाइन फूड पोर्टल्स मिनटों में आपके दरवाजे तक खाना पहुंचाने का दावा करते हैं. इस दावे के पीछे होती है डिलीवरी ब्वॉयज की मेहनत, त्याग और अपने काम के प्रति निष्ठा. इन्हीं की बदौलत चिलचिलाती गर्मी, कंपकंपाने वाली ठंड या तेज बरसात में भी ऑनलाइन ऑर्डर करने के कुछ ही मिनटों में खाना हम तक पहुंच जाता है. आप सोचते होंगे कि इसमें कौन सी बड़ी बात है? आखिर आप पैसे तो इसी बात का देते हैं! लेकिन क्या आपने कभी उन डिलीवरी ब्वॉयज के बारे में कुछ सोचा है, जो हर मौसम से जूझते हुए आपकी हर फरमाइश पूरी करते हैं? कम से कम समय में खाना पहुंचाने की होड़ में ये डिलीवरी ब्वॉयज कई बार अपनी जिंदगी दांव पर लगा देते हैं. तब कहीं जाकर वे ग्राहकों से 5 स्टार रेटिंग पाते हैं. सोशल मीडिया पर एक डिलीवरी ब्वॉय का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जो आपको यह सोचकर भावुक कर देगा कि पैसे कमाने के लिए ये डिलीवरी ब्वॉयज कितनी दुश्वारियां झेलते हैं. एक आइपीएस अधिकारी ने यह वीडियो शेयर कर बहुत अच्छी बात कही है.

बदकिस्मती से @Swiggy में सिर्फ 5 Stars ही दे सकते हैं. ऐसे कर्त्तव्यनिष्ठ और मेहनतकश employee के लिए करोड़ों stars भी कम हैं. pic.twitter.com/bfiCMmLgB6

इस वायरल क्लिप में देखा जा सकता है कि तेज बरसात में स्विगी का एक डिलीवरी बॉय ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ा है. वह सिग्नल ग्रीन लाइट होने का इंतजार कर रहा है. उसके पास रेनकोट नहीं है, इसलिए वह बारिश में भीग रहा है. लोग उसकी मजबूरी देख भावुक हो गए हैं, क्योंकि आमतौर पर अधिकतर बाइक सवार बारिश से बचने के लिए किसी पेड़, पुल आदि के नीचे रुक ही जाते हैं.

ट्विटर पर यह वीडियो आईपीएस अधिकारी @ipskabra ने शेयर किया है. वीडियो के साथ में उन्होंने लिखा है- बदकिस्मती से @Swiggy में सिर्फ 5 Stars ही दे सकते हैं. ऐसे कर्तव्यनिष्ठ और मेहनतकश कर्मचारी के लिए करोड़ों भी कम हैं. अब तक इस वीडियो को 7 लाख 17 हजार से अधिक व्यूज और 48 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. इसके साथ कई अन्य यूजर्स अपनी-अपनी तरह से इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं, डिलीवरी ब्वॉय की बाइक पर हेलमेट टंगा नजर आ रहा है, जिसे उसने नहीं पहना है. इस पर अन्य यूजर्स की तरह एक पूर्व आईपीएस @ipsvijrk ने भी टिप्पणी की है. उन्होंने कमेंट किया है- हेलमेट लगा लेते ये जनाब तो और भी अच्छा होता. एक स्टार कम कर दें प्लीज.

हेलमेट लगा लेते ये जनाब तो और भी अच्छा होता 😊 एक स्टार कम कर दे प्लीज 😊 https://t.co/lzc8IrqI5U

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version